गुमला: उपायुक्त गुमला शशि रंजन की अगुवाई में प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना 2018 विषय पर कार्यशाला का आयोजन किया गया। विकास भवन के सभागार में आयोजित कार्यशाला में उपायुक्त शशि रंजन ने खरीफ फसल के कार्य से संतुष्ट हुए। उन्हांेने कहा जिलें में अभी तक 34 हजार किसानों को खरीफ फसल के लिए बीमा किया जा चुका है। श्री रंजन 25 दिसम्बर तक निर्धारित लक्ष्य 44 हजार किसानों का फसल बीमा के लक्ष्य को हासिल कर लिया जाएगा। उन्होंने कहा प्रधानमंत्री बीमा योजना का लाभ फरवरी-मार्च 2019 से मिलना प्रारंभ हो जाएगा। उन्होंने पदाधिकारियों से कहा, रबी फसल के बीमा कराने के लिए कृषको को प्रेरित करें व उन्हें योजना का लाभ दें। उन्होंने कहा फसल बीमा कार्य की समीक्षा मार्च से की जाएगी तब तक निर्धारित लक्ष्य के अनुरूप कार्ययोजना बनाकर कार्य करें। लक्ष्य हासिल करने के लिए रबी फसल की अधिकता वाले क्षेत्र पर विशेष ध्यान दें। उन्होंने योजना के लक्ष्य को हासिल करने के लिए सभी एटीएम व बीटीएम को युद्धस्तर पर लगाने का निर्देश दिया। श्री रंजन ने प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना का जन सम्पर्क विभाग द्वारा निबंधित कलादलों द्वारा नुक्कड़-नाटक के माध्यम से व्यापक स्तर पर प्रचार-प्रसार कराने को कहा। उपायुक्त ने कहा सभी प्रखण्डों में बीमा कम्पनी व विभाग के द्वारा शिविर का आयोजन कर किसानांे को आवेदन प्रपत्र उपलब्ध कराएं।
कार्यशाला में उप विकास आयुक्त नागेन्द्र कुमार सिन्हा ने कहा, जब किसानों का फसल नष्ट होती है तो किसानों की उम्मी विभागों या एजेंसियों पर होती है। उन्हांेने कहा हम सभी का प्रयास होना चाहिए कि प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना की राशि कृषकों को ससमय भुगतान हो। उन्होंने विछले वित्तीय वर्ष की बीमा राशि का भुगतान अभी तक लंबित होने के मामलें पर कहा, सही जाँच प्रतिवेदन एवं उसका सही आकलन कर संबंधित किसानों को जल्द भुगतान करें। वर्तमान वित्तीय वर्ष में भी फसल का नुकसान हुआ है। श्री सिन्हा ने बीमा एजेंसियों ने अनुरोध किया बीमा राशि का भुगतान पारदर्शी तरीके से प्रतिवेदन तैयार कर भुगतान करें। उन्होंने कहा बीमा योजना का लाभ अधिक से अधिक पीड़ित किसानों को देना हमारा लक्ष्य होना चाहिए।
कार्यशाला में उपायुक्त, उप विकास आयुक्त के अलावे जिला कृषि पदाधिकारी, जिला सहकारिता पदाधिकारी सहित संबंधित विभागों के पदाधिकारी मौजूद थे।