चेंबर ऑफ कॉमर्स अध्यक्ष के साथ प्रतिनिधिमंडल ने अधीक्षण अभियंता से मुलाकात की

Approved by Anonymous (not verified) on Thu, 12/20/2018 - 22:08

अनियमित बिजली आदि समस्याओं से अवगत कराया गया

गुमला: गुमला में इन दिनों अनियमित विद्युत आपूर्ति को देखते हुए गुमला चेंबर ऑफ कॉमर्स गुमला का एक प्रतिनिधिमंडल चेंबर अध्यक्ष सरजू प्रसाद साहू की अध्यक्षता में विद्युत विभाग के अधीक्षण अभियंता हरेंद्र कुमार सिंह से उनके कार्यालय में जाकर मुलाकात की व गुमला में विद्युत की आपूर्ति सही व सुचारू करने की जोरदार मांगे रखी साथ ही गुमला शहरी क्षेत्र में झुके हुए पेड़ों को हटवाने हेतु व कई ऐसे जगह पर सड़क किनारे बिजली के पोल लगे हुए हैं जैसे  पालकोट रोड में  आईडीबीआई बैंक के पास  जनार्दन प्रसाद साह के घर के सामने  सिसई रोड में  तालाब के पास  व टावर चौक में  गुप्ता हार्डवेयर से लेकर  तिवारी स्टोर तक बिजली की तार  काफी नीचे झुकी हुई है,जो बराबर दुर्घटना को आमंत्रित कर रहा है उसे भी व्यवस्थित कराने की मांग रखी गई।

  एसएस हाई स्कूल रोड में भी काफी सकरा रोड होने के बावजूद गोयल वस्त्रालय के पास बिजली पोल लगा दिया गया है इस पर भी प्रतिनिधिमंडल ने बात रखी साथ ही कार्य0 सदस्य अनिल स्वेता गुप्ता ने टाउन फीडर के साथ शहरी क्षेत्र को जो पालकोट फीडर  में है उसे एक साथ करने की बात भी रखी गयी।

    उपरोक्त सभी बातों को गंभीरता पूर्वक सुनते हुए विद्युत अधीक्षण अभियंता ने शीघ्र ही सभी समस्याओं का समाधान करने का आश्वासन दिया साथ ही उन्होंने कहा कि अपने संवेदक के साथ विद्युत विभाग के पदाधिकारियों के साथ रविवार को घूम घूम कर खुद सभी जगहों के झुके हुए तारों व पेड़ों तथा सड़क किनारे के बिजली पॉल का जायजा लेंगे तत्पश्चात उसे व्यवस्थित करा दिया जाएगा। उन्होंने जानकारी दी की अशोका बिल्डकॉन नामक कंपनी शहरी क्षेत्र के बिजली को व्यवस्थित करने में लगा हुआ है जो फरवरी में अपना काम समाप्त कर हम लोगों को हैंड ओवर कर देगा तत्पश्चात टाउन फीडर तथा पालकोट फीडर के कुछ हिस्सों को टाउन फीडर के साथ जोड़ने का कार्य भी संपन्न हो जाएगा जोकि गुमला चेंबर की बहुत ही पुरानी मांग रही है।

  प्रतिनिधिमंडल में चेम्बर अध्यक्ष सरजु साहू सचिव हिमांशु केशरी कोषाध्यक्ष सह विधुत विभाग के चेयरमैन मुनीलाल साहू अभिजीत जायसवाल पूर्व अध्यक्ष  दीपक गुप्ता मो0 सब्बू अनिल स्वेता गुप्ता श्याम गुप्ता सहित कई लोग उपस्थित थें।

Sections

Add new comment