गुमला: गुमला उपायुक्त शशि रंजन को हस्ताक्षरयुक्त आवेदन पत्र देकर ग्रामीणों ने सड़क निर्माण कार्य में जा रहे रैयतों की भूमि व वृक्षों का मुआवजा दिलाने की मांग करते हुए ग्रामीणों ने कहा है कि घाघरा थाना क्षेत्र के चपका मोड़ से चैनपुर अनुमंड़ल तक करीब55 किलोमीटर तक सड़क चौड़ीकरण का कार्य संवेदक द्वारा किया जा रहा है जिसमें बिना सूचना दिए व मनमाने तरीके से ठेकेदार के द्वारा रैयतों की जमीन अधिग्रहण के साथ- साथ रैयतों के वृक्षों, बांसों को जेसीबी के द्वारा उखाड़ा जा रहा है जबकि प्रावधान है कि हमलोगों को इसका मुआवजा राशि मिलनी चाहिए।उपायुक्त को दिए गए आवेदन पत्र में यह भी ग्रामीणों ने उल्लेख किया है कि खनन् विभाग की लापरवाही या फिर मिलीभगत से नवनी टोंगरी जो आस पास के ग्रामीणों के लिए धार्मिक धरोहर है इस टोंगरी में पांच पांड़ों की मुर्तियां पत्थरों की है और यहां पर कार्तिक पुर्णिमा के बाद हर साल एक आयोजन मेले के रूप में पूजा अर्चना के साथ होती है।इस टोंगरी को सड़क निर्माण कम्पनी को लिज पर या अवैध खनन के लिए दिया गया है।इसकी जांचोपरांत कार्यवाई की मांग की गई है।आवेदन में हुटार ग्राम सहित नवनी, तुन्जों ,गरियाटोली आदि के ग्रामीणों के हस्ताक्षर हैं जिनमें से प्रमुख रूप से अनिल पान्डेय, निरंजन शेखर,रामधनी उरांव, तिम्बु उरांव, कृष्णु लोहरा, सुरतमनी देवी,धनंजय पांडे, जनार्धन उरांव, पैरा उरांव, मनोज शेखर, सचिन पाल सिंह, आदि।