गुमला: गुमला प्रखंड क्षेत्र के कुम्हरिया पंचायत अंतर्गत धनगांव गाजा टोली के ग्रामीणों को राशन की आपूर्ति सही तरीके से नहीं हो रही है जिसके कारण जनता परेशान है। गुमला के डीसी को गांव के ग्रामीणों के द्वारा पत्र देकर गांव में ही राशन बांटने की मांग की गई थी। लेकिन अभी तक लोगों को गांव में राशन उपलब्ध नहीं हो पा रहा है। गांव के जागृति महिला मंडल को जिला आपूर्ति पदाधिकारी गुमला के द्वारा राशन दुकान का लाइसेंस निर्गत किया गया है लेकिन गुमला प्रखंड के प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी द्वारा आवंटन नहीं मुहैया कराया गया है, जिसके कारण लोगों को पांच-छह किलोमीटर दूर भभरी गांव के राशन डीलर प्रेमजीत कच्छप के पास जाकर राशन लेने को मजबूर हो गए हैं। गांव की समस्या लेकर पहुंचे पद्मन उरांव शनिचरवा माली साधु राम सोनी कुमारी सलोनी कुमारी विजय टोप्पो सुमति कुमारी गंजू अहीर सुखदेव लोहरा सालों उरांव मुन्नी उराईन आदि अन्य कई लोगों ने बताया कि भभरी के राशन डीलर के द्वारा मनमानी पूर्वक राशन बांटा जाता है जिस का विरोध करने पर गांव केहसारी उरांव बुधमन उरांव शांति देवी चुम्मानी उरा व फुलो देवी का नाम भभरी के डीलर के द्वारा हटा दिया गया है। ग्रामीणों ने जिला प्रशासन से धनगांव गाजा टोली के नवनियुक्त राशन डीलर जागृति महिला मंडल को आवंटन माया कराने की मांग की है धनगांव का गाजाटोली अंतर्गत कुल 7 टोले आते हैं। इसमें करीब 3 से 400 परिवार आते हैं इन लोगों को 5 किलोमीटर दूर भंभरी गांव राशन लेने के लिए जाना पड़ता है जिसके कारण आर्थिक और शारीरिक क्षति हो रही है। ग्रामीणों ने प्रशासन से तत्काल कार्रवाई करने की मांग की है