गुमला: गुमला एसपी अंशुमन कुमार गुप्त सूचना के आधार पर गठित की गई पुलिस टीम ने गुमला जिले के जारी प्रखंड थाना क्षेत्र से अपराधिक संगठन का कुख्यात हत्या से लेकर लूट लेवी वसूलने वह अपराधी घटनाओं को अंजाम देने में कुख्यात देव ग्रुप का सरगना विनय सिंह गिरफ्तारी के बाद आज प्रेस कॉन्फ्रेंस में प्रस्तुत करते हुए एसपी ने बताया कि जारी थाना क्षेत्र के गोविंदपुर से कल इसकी गिरफ्तारी हुई है देवग्रूप का सरगना था इस संगठन के नाम से ठेकेदारों से रंगदारी वसूलने से लेकर इसके ऊपर हत्या से लेकर लूट एवं बलात्कार जैसे कांडों में नाम दर्ज अभियुक्त था इस गिरोह के अनेकों सदस्य पूर्व में गिरफ्तार हो चुके हैं पुलिस से बचने के लिए अपराधिक घटनाओं का वांछित सरगना उत्तर प्रदेश के कानपुर में मजदूरी का कार्य करने लगा था इसके घर इसकी गिरफ्तारी के लिए पुलिस ने कुर्की जब्ती जैसी भी कार्रवाई कर चुकी हैं कानपुर से वह लौटने के क्रम में पुलिस के हाथ लगा है ।अंशुमन कुमार ने बताया कि पीएलएफआई के दिनेश गोप से भी 15 दिनों तक रहकर अपना वर्चस्व कायम करने की कोशिश की थी उन्होंने कहा कि पकड़ा गया अपराधी सरगना काफी कुख्यात एवं एरिया कमांडर की तरह अपराधी घटनाओं को अंजाम देता था इसके विरूद्ध गुमला जिले के विभिन्न थानों में 10 गंभीर मामले दर्ज है इसकी गिरफ्तारी के साथ ही गुमला जिला में इस गिरोह का दहशत जो ठेकेदारों के पास था वह समाप्त होगा।
- अजय शर्मा