गुमला: तीन दिसम्बर को मुक्ति संस्थान राँची द्वारा संचालित सिलम तिर्रा स्थित आवासीय विद्यालय के मूक बधिर, नेत्रहीण व स्पैष्टिक छात्र छात्राओं द्वारा विश्व विकलांगता दिवस पर गुमला के परमवीर अल्बर्ट एक्का स्टेडियम से प्रभात फेरी निकालकर शहर के विभिन्न मार्गो से भ्रमण करते हुए पुन: स्टेडियम पहूंचेगें।इस आशय की जानकारी समाज कल्याण महिला एवं बाल विकास विभाग झारखंड़ सरकार के सौजन्य से गुमला में संचालित आवासिय विधालय मुक्ति संस्थान के परियोजना समन्वयक संजय कुमार दत्ता ने देते हुए कहा है कि इस कार्यक्रम में जिला के सभी इच्छुक दिव्यांगजन भाग ले सकते हैं।यह भी जानकारी दी गई है कि इस क्षेत्र में उल्लेखनिय कार्य करने वाले दिव्यांगजनों को संस्था के द्वारा सम्मानित भी किया जाएगां। इसके लिए वैसे लोग अपने कार्य प्रमाण के साथ09/12/2018 तक मूक बधिर आवासिय विधालय सिलम तिर्रा में अपना निबंधन करा सकते हैं।