त्रिस्तरीय पंचायत उप चुनाव 2018 का प्रखंड कार्यालय में नामांकन पत्र की बिक्री प्रारंभ

Approved by Anonymous (not verified) on Sat, 11/24/2018 - 19:33

गुमला: त्रिस्तरीय पंचायत उप चुनाव 2018 को लेकर प्रखंड कार्यालय सिसई मे नामांकन पत्र बिक्री प्रारंभ हो गया है। पहले दिन ग्राम पंचायत कुदरा के वार्ड संख्या 01 के लिए एक अभ्यर्थी जुल्फान अंसारी ने नामांकन पत्र खरीदा। नामांकन पत्र खरीदने में सामान्य कोटि के अभ्यर्थी को 100 रु, अजजा, अजा एवं अन्य पिछडा वर्ग के अभ्यर्थियों को 50रु. का रसीद नाजीर से 30 नवंबर तक प्रति दिन कार्य दिवस पर सुबह 11 बजे से दोपहर 03 बजे तक प्राप्त किया जा सकता है। आवेदन पत्र भरकर जमा करने की भी अंतिम तारीख 30 नवंबर दोपहर 03 बजे तक रखा गया है। सिसई मे त्रिस्तरीय पंचायत उप चुनाव दो पंचायत समिति सदस्य व 10 वार्ड सदस्य के लिए होगा। लकेया पंचायत दक्षिण मे अनारक्षित महिला व पंडरिया पंचायत मे अजजा महिला पंचायत समिति सदस्य के लिए चुनाव होना है पंसस के लिए अनुमंडल पदाधिकारी गुमला के कार्यालय एवं वार्ड सदस्यो के लिए नामांकन प्रपत्र निर्वाची पदाधिकारी सह प्रखंड विकास पदाधिकारी सिसई के कार्यालय के नाम निर्देशन सेल से अभ्यर्थियों द्वारा प्राप्त एवं जमा किया जाना है। जिसके लिए निर्वाची पदाधिकारी सह प्रखंड विकास पदाधिकारी मनोरंजन कुमार के द्वारा प्रखंड स्तरीय गठित सेल मंे प्रतिनियुक्त पदाधिकारी प्रभारी प्रखंड पंचायती राज पदाधिकारी सह पंचायत सचिव परमानंद बडाईक, प्रखंड शिक्षा प्रसार पदाधिकारी अनंत महतो, प्रखंड सहकारिता प्रसार पदाधिकारी वेदप्रकाश, प्रखंड समन्वयक प्रवीण कुमार, पंचायत सचिव रविन्द्र भगत, जनसेवक प्रमोद कुमार मिश्रा, अनुसेवक सुरेन्द्र प्रसाद साहु है।

Sections

Add new comment