ठंड के मद्देनजर सुप्रीम कोर्ट के निदेश पर उपायुक्त ने आवश्यक व्यवस्था का निर्देश दिया

Approved by Anonymous (not verified) on Fri, 12/07/2018 - 08:25

गुमला; ठंड के मद्देनजर सुप्रीम कोर्ट के निदेश के आलोक में उपायुक्त शशि रंजन ने जिला में उपयुक्त व्यवस्था सुनिश्चित कराने का संबंधित विभाग के पदाधिकारियों को निर्देश दिया है। इस दौरान उन्होंने जिला में रैनबसेरा की व्यवस्था करने को कहा है। बस स्टैंड, बाजार क्षेत्रों, रेलवे स्टेशनों जैसे सार्वजनिक स्थानों पर रात्र आश्रय की भी व्यवस्था सुनिश्चित करने का निर्देश सभी प्रखण्ड व जिला स्तरीय पदाधिरियों को दिया है। उन्होंने ठंड के दौरान अलाव की व्यवस्था करने को कहा है। साथ ही उन्होंने ठंड से बचने के लिए आवश्यक सलाह भी लोगों को दी है। उन्होंने इस दौरान शीत लहर पीड़ितों के इलाज के लिए अस्पताल तैयार किए जाने का निर्देश देते हुए, समाज कल्याण समाज के गरीब वर्ग को कंबल वितरण करने, एनएच व राजमार्गों पर धुंध की निगरानी कर वाहन यातायात नियंत्रित करने का निर्देश दिया है। श्री रंजन ने पुलिस के पीसीआर वैन सार्वजनिक स्थानों में विशेष रूप से रात के दौरान किसी भी ठंडी लहर हिट व्यक्तियों की मदद के लिए सतर्क रहने को कहा है। सावधानी और रोकथाम के लिए सरकारी और गैर सरकारी संगठनों द्वारा जागरूकता अभियान चलाए जाने की बात कही है।

उक्त आशय की जानकारी उपायुक्त शशि रंजन के हवाले से जिला जन सम्पर्क पदाधिकारी पंचानन उराँव ने दी।

Sections

Add new comment