कोरोना का कहर : हम जीतेंगे! - डॉ सुरेश अग्रवाल से बातचीत..

:: न्‍यूज मेल डेस्‍क ::

कोरोना का कहर : हम जीतेंगे! - डॉ सुरेश अग्रवाल से बातचीत.. कोरोना का कहर पूरी दुनिया को आतंकित किये हुए है। भारत भी कोरोना लहर की दूसरी पारी की चपेट में है। पहली लहर की तुलना में संक्रमण अधिक तेजी से देखा जा रहा है।.. फिर भी हम जीतेंगे!.. इसी जज्‍बे के साथ यह खास बातचीत पेश है। फैक्‍ट फोल्‍ड के साथ बात कर रहे हैं जाने माने विशेषज्ञ डॉ सुरेश कुमार अग्रवाल। डॉ सुरेश कुमार अग्रवाल MBBS/ MS Surgery हैं। पिछले 30 वर्षों से आयुर्वेद और एलोपैथ की साझा समझ पर शोध कर रहे हैं। 30 वर्षों से आयुर्वेद और एलोपैथ की साझा समझ पर शोध कर रहे हैं इन्‍होंने भारत में इम्‍युन सिस्‍टम पर काम करने के लिए पहली दवा Immutone नाम से 1990 में बनाया था। 2020 मार्च में वायरोम्‍युन नामक दवा विकसित किया जो अनेक प्रकार के वायरस पर असरकारक है। डॉ अग्रवाल अभी रांची में, अमृता पारिवारिक स्‍वास्‍थ्‍य केंद जे सी रोड लालपुर में रहते हैं।

Sections

Add new comment