येदियुरप्‍पा सरकार में मंत्री रहे जनार्दन रेड्डी 18 करोड़ घूसखोरी आरोप में गिरफ्तार

बेंगलुरू: कर्नाटक के खनन कारोबारी गली जनार्दन रेड्डी को कथित तौर पर करोड़ों रुपये के एक पोंजी योजना के आरोपियों का बचाव करने के लिए गिरफ्तार कर लिया गया है। अतिरिक्त पुलिस आयुक्त (अपराध) आलोक कुमार ने रविवार को संवाददाताओं से कहा, "साक्ष्यों व बयानों के आधार पर रेड्डी को गिरफ्तार किया गया है और उनपर आपराधिक साजिश के आरोप तय किए गए हैं।"

रेड्डी (51) को बाद में पुलिस हिरासत या न्यायिक हिरासत के लिए दंडाधिकारी के समक्ष प्रस्तुत किया जाएगा।

केंद्रीय अपराध शाखा (सीसीबी) ने रेड्डी पर एक पिता व पुत्र को बचाने का आरोप लगाया है। ये पिता, पुत्र 954 करोड़ रुपये की पोंजी योजना में आरोपी हैं।

इस पोंजी योजना की प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) कथित धन शोधन को लेकर जांच कर रहा है।

रेड्डी की गिरफ्तारी पोंजी मामले में सीसीबी कार्यालय के एक सम्मन के जवाब में शनिवार को पेश होने के एक दिन बाद की गई।

रेड्डी से शनिवार को सीसीबी अधिकारियों ने पूछताछ की थी।

सीसीबी ने रेड्डी के सहयोगी अली खान को भी गिरफ्तार किया है, जो आरोपी सैयद अहमद फरीद व उसके बेटे सैयद अफाक अहमद के साथ कथित तौर पर 18 करोड़ रुपये के सौदे में फंसा है।

आरोपी सैयद अहमद फरीद व उसका बेटा सैयद अफाक अहमद, एम्बिडेंट मार्केटिंग लिमिटेड नामक कंपनी चलाते हैं। इस कंपनी ने पोंजी योजना के जरिए 15,000 निवेशकों के साथ ठगी की है।

Sections
Tags

Add new comment