गुमला: गुमला को जिला बनाओं के आंदोलनकारी सह पूर्व वार्ड़ पार्षद समाजिकनेता राजेन्द्र प्रसाद गुप्ता ने नवनी जो घाघरा प्रखंड़ थाना क्षेत्र में आता है और वहां के नवनी टोंगरी जिसे पूर्व से ही दो बार लिज दिया गया था और वह दोनों लिजधारी अलग- अलग जगहों पर पत्थरों का उत्खन्न किएं हैं गौरतलब है कि ये दोनों लिजधारियों का प्लांट बंद है बताया जाता है कि कुछ अपराधिक घटनाओं के बाद से ही एक लिज बंद है तो दूसरा पूर्व से ही। अब फिर से नवनी टोंगरी को सड़क निर्माण कार्य के लिए बताया जाता है कि दो बंद पड़े टोंगरी की जगह नई जगह जो पास में ही लोगों के लिए धार्मिक स्थल है उसे खनन विभाग की लापरवाही से नुकसान पहूंचाया जा रहा है जबकि विभाग के पास दो पूर्व ही लिजधारी हैं। समाजिक नेता ने यह भी कहा है कि गुमला जिले में अवैध खनन के कारण यहां की पठारी क्षेत्रों की सौन्दर्यता पर खतरा बढ़ रहा है। उन्होनें जिला प्रशासन से प्रेस वार्ता के मार्फत कहा है कि जिलाधिकारी नवनी टोंगरी में जांचोपरांत विभागयीय लापरवाही के दोषियों के उपर कार्यवाई करें।