स्‍कूली बच्‍चों को दाल नहीं और मध्‍याह्न भोजन के लिए आया 800 क्विंटल दाल गोदाम में पड़ा है

Approved by Anonymous (not verified) on Tue, 11/27/2018 - 19:10

गुमला: जिला आपूर्ति पदाधिकारी शैल प्रभा कुजूर ने जिला स्थित विभिन्न अनाज गोदामों का औचक निरीक्षण किया। प्रखण्ड परिसर स्थित अनाज गोदाम का निरीक्षण कर मध्याह्न भोजन योजना हेतु रखे गये दाल भंडार का जायजा लिया। निरीक्षण के क्रम में ज्ञात हुआ कि बच्चों को मध्याह्न भोजन में दिया जाने वाला लगभग 800 क्विंटल दाल उठाव के अभाव में पड़ा हुआ है।

गोदाम के केयरटेकर अशोक के द्वारा बताया गया कि पिछले चार-पाँच माह से घाघरा प्रखण्ड को छोड़कर किसी प्रखण्ड के शिक्षक पदाधिकारी के द्वारा दाल का उठाव नहीं किया गया। आपूर्ति पदाधिकारी ने दाल उठाव नहीं होने को चिंताजनक बताते हुए प्रखण्ड शिक्षा प्रसार पदाधिकारियों को बच्चों को मिलने वाला दाल उठाव नहीं करने का कारण से संबंधी स्पष्टीकरण पूछे जाने से संबंधी बात कही। 

गोदाम निरीक्षण के क्रम में आपूर्ति पदाधिकारी ने राम नगर स्थित एफसीआई गोदाम का निरीक्षण किया। निरीक्षण के क्रम में आगत निर्गत पंजी को संतोषजनक पाया गया। परंतु अनाज हेतु प्रयुक्त वाहन में जीपीएस सिस्टम नहीं लगने के कारण वाहनों की टैªकिंग नहीं हो पाने का मामला प्रकाश में आया। आपूर्ति पदाधिकारी ने परिवहन हेतु प्रयुक्त वाहनों पर जीपीएस यंत्र लगाने का निर्देश दिया। बाजार समिति स्थित धान क्रय केन्द्र का निरीक्षण किया तथा आगामी धान बिक्री के सीजन में किसानों को किसी प्रकार की समस्या न हो इस संबंध में उचित पहल करने का निर्देश संबंधित गोदाम प्रबंधक को दिया।

Sections

Add new comment