गुमला: रायडीह प्रखण्ड के सिलम गाँव में प्रधानमंत्री आयुष्मान भारत जन आरोग्य योजना के तहत् हेल्थ एवं वेलनेस सेंटर का उद्धघाटन किया गया। उद्धघाटन समारोह में मुख्य अतिथि विधायक शिवशंकर उराँव, विशिष्ट अतिथि सिविल सर्जन सुखदेव भगत, प्रखण्ड विकास पदाधिकारी मिथिलेश कुमार सिंह, अंचलाधिकारी कमलेश उराँच, पंचायत समिति सदस्य खुशमन नायक, मुखिया श्वेता उराँव, बीससूत्री के प्रखण्ड अध्यक्ष जग नरायण सिंह, उपाध्यक्ष मांगू उराँव एवं सांसद प्रतिनिधि भुनेश्वर सिंह ने संयुक्त रूप से फीता काटकर सेंटर का उद्घाटन किया। गुमला जिला में सिसई, सिलम हेल्थ एवं वेलनेस सेंटर में 24 घण्टे रोगियों को सेवा मिलेगी। साथ ही सेन्टरों में महिलाओं को प्रसव कराया जायेगा एवं जच्चा बच्चा के हेल्थ का पूरा ख्याल रखा जायेगा। इस सेंटर में डॉक्टर भी बैठेंगे। उद्घाटन कार्यक्रम में पत्रकार संजय कुमार सिंह, संतोष कुमार, बिट्टू, रोशन मिंज, समाज सेवी जगदीश सिंह, योगेंद्र सिंह, भरत प्रधान, अशरफ राय लालो, रामनरेश प्रजापति, सुनील कुमार, प्रेम कुमार सहित स्वास्थ्य विभाग पदादिकारी एवं कर्मचारीगण स्कूली बच्चे और सैकड़ों ग्रामीण जनता मौजूद थे।