गुमला: गुमला चेंबर ऑफ कॉमर्स गुमला की मासिक बैठक स्थानीय चेंबर कार्यालय जशपुर रोड गुमला में चेंबर अध्यक्ष सरजू प्रसाद साहू की अध्यक्षता में संपन्न हुई। बैठक में सर्वप्रथम अध्यक्ष सरजू प्रसाद साहू के द्वारा उपस्थित पूर्व अध्यक्ष कार्यकारिणी सदस्य स्वागत करते हुए बैठक की शुरुआत की गई। बैठक में सचिव हिमांशु केशरी के द्वारा पिछले बैठक में आए विभिन्न प्रस्ताव पर कार्य की सम्पुष्टि की गई साथ ही इस बीच में क्या क्या कार्य चेंबर के द्वारा किए गए इसकी भी जानकारी दी गई।
बैठक में मुख्य रूप से बिजली ट्रेड लाइसेंस यातायात व्यवस्था पार्किंग व्यवस्था सड़क किनारे क्षतिग्रस्त वृक्षों को हटाने दयनीय बैंकिंग प्रणाली सहित कई व्यापारिक मुद्दों व सामाजिक मुद्दों पर चर्चा परिचर्चा की गई।
वहीं बैठक में व्यापारियों के बीच से आ रहे मांग की गुमला में प्रत्येक सोमवार को साप्ताहिक बंदी पुनः शुरू होनी चाहिए। जिस पर चेंबर के उपस्थित कार्यकारणी सदस्यों ने प्रस्ताव पास किया कि वैसे दुकानदार जिन्हें सप्ताहिक बंदी सोमवार को करना है स्वैच्छिक रूप से अपनी अपनी दुकानें बंद कर सकते हैं इस विषय वस्तु पर चेंबर किसी भी व्यापारी पर दुकान खोलने या बंद करने हेतु कोई दबाव नहीं डालेगा कारण की कुछ लोग बन्द के समर्थन में है तो वहीं कुछ लोग साप्ताहिक बन्दी के विरोध में हैं।
बैठक में सभी चौक चौराहे तथा किसी भी प्रतिष्ठान के सामने टेम्पो चार पहिये वाहन खड़ा नही होने देने हेतु बात की गई। इस सम्बंध में सम्बंधित कार्यालय व पदाधिकारी से मुलाकात कर टेम्पो आदि को व्यवस्थित जगहों पर लगवाने की माँग की जाएगी।
वहीं निकट भविष्य में ही जल्द ही ट्रेड लाइसेंस लेने हेतु नगर परिषद गुमला से मिलकर एक कैंप लगवाने की बात कही गई जिससे व्यापारियों को ट्रेड लाइसेंस लेने में किसी प्रकार की परेशानियों का सामना ना करना पड़े साथ ही गुमला में पुनः बिजली की दयनीय स्थिति पर विचार किया गया व कई दुकानों के सामने गड्ढा खोदकर कनेक्शन हेतु बिजली के मोटे मोटे केबल जो काफी दिनों से छोड़ दिया गया है जिससे व्यापारियों को परेशानी हो रही है उसे भी यथाशीघ्र हटवाने की बात हुई व स्थानीय टावर चौक में गुप्ता हार्डवेयर से लेकर तिवारी स्टोर तक बिजली के तार पॉल से काफी झूले होने की बात पर इसे भी दुरुस्त कराने की बात रखी गयी।
गुमला में सड़क किनारे कई पुराने वृक्ष हैं जो या तो गिरने की कगार पर हैं या गिरकर सड़क किनारे पड़े हुए हैं उन्हें भी जल्द हटवाने हेतु चेंबर पहल करेगा।
बैठक में ही गुमला शहरी क्षेत्र के कई बैंकों द्वारा ग्राहकों के साथ सही बर्ताव नहीं करने की भी जानकारी होने पर संबंधित बैंकों से चेंबर का एक प्रतिनिधिमंडल मिलकर ग्राहकों से सही आचरण करने हेतु बात करेगा* अन्यथा इसकी शिकायत ऊपर के अधिकारी तक की जाएगी।
बैठक में मुख्य रूप से अध्यक्ष सरजु प्रसाद साहू उपाध्यक्ष राजेश गुप्ता दिनेश अग्रवाल सचिव हिमांशु केशरी कोषाध्यक्ष मुनीलाल साहू पी आर ओ निर्मल सिंह नीरज गुप्ता क्षेत्रीय उपाध्यक्ष अमित महेश्वरी पूर्व सचिव राजेश लोहानी अभिजीत जयसवाल पूर्व अध्यक्ष पदम साबू सहित गुरमीत सिंह श्याम गुप्ता वैभव विनीत तिवारी गोविंद लाल पटेल विकास मंत्री हनी दिलीप गुप्ता सहित कई लोग उपस्थित थे।
धन्यवाद ज्ञापन व बैठक समाप्ति की घोषणा चेम्बर उपाध्यक्ष राजेश गुप्ता ने किया।