उपायुक्त ने शहीद आदर्श ग्राम मुर्गू का किया निरीक्षण

Approved by Anonymous (not verified) on Thu, 11/29/2018 - 21:41

गुमला: शहीद आदर्श ग्राम मुर्गू में उपायुक्त शशि रंजन एवं उप विकास आयुक्त नागेंद्र कुमार सिन्हा द्वारा सरकार द्वारा चलाई जा रही योजनाओं का निरीक्षण किया गया। मुर्गू ग्राम पहुँचते ही उपायुक्त द्वारा सबसे पहले शहीद तेलंगा खडिया की प्रतिमा स्थल का निरीक्षण किया एवं प्रतिमा स्थल की चबुतरा एवं घेराबंदी कराने का निर्देश दिया। उपायुक्त ने उत्क्रमित उच्च विधालय में बने सार्वजनिक पेयजल टंकी के आस-पास सफाई व शाॅकपीट बनाने का निर्देश दिया। विधालय पहॅुचकर उपस्थित शिक्षकों एवं छात्र-छात्राओं से विधालय के बारे जानकारी प्राप्त की। शिक्षकों द्वारा बतलाया गया कि विधालय में कुल सात शिक्षक एवं 172 विद्यार्थी अध्ययनरत् है। कक्षा 9 से 12वीं तक की कक्षा है परंतु 11वीं एवं 12वीं के लिए शिक्षक नहीं है इसपर उपायुक्त के द्वारा शिक्षकों कि व्यवस्था कराने कि बात कही। विद्यालय की साफ-सफाई रखने, विद्यालय का नाम दीवाल पर लिखवाने का निर्देश दिया।  शहीद तेलंगा खड़िया आवास योजना अंतर्गत बन रहे कुल 39 आवासों का निरीक्षण किया जिसकी प्रगति की स्थिति पर परियोजना पदाधिकारी आईटीडीए को तत्काल पूर्ण कराने एवं आवास योजना के लाभुकों को भुगतान संबंधी समस्या न होने का निर्देश दिया। उपायुक्त द्वारा राजकीय मध्य विद्यालय मुर्गू मे जाकर मध्याह्न भोजन एवं शौचालय की भी जांच कि गई। शौचालय कि दयनीय स्थिति पर चिन्ता जाहिर करते हुए 14वें वित्त आयोग के मुखिया फंड से तत्काल विद्यालय के शौचालय की मरम्मति करने का निर्देश दिया एवं इस पर प्रखंड विकास पदाधिकारी सिसई को अपनी निगरानी मे विद्यालय का शौचालय दुरुस्त कराने का आदेश दिया।


बस्ती भ्रमण के क्रम में प्रधानमंत्री आवास योजना, पेयजल चापाकल एवं निर्मानाधीन पानी टंकियों, ग्राम सांसद भवन, नवनिर्मित पंचायत सचिवालय भवन, खास मुर्गू ग्राम में बड़ा तालाब के सौन्दर्यीकरण कार्य इत्यादि अनेक स्थलों का निरीक्षण किया एवं विशेषकर साफ सफाई, मच्छरों से बचने, बच्चों को स्कूल भेजने, स्वरोजगार के प्रति प्रेरित करते हुए आवश्यक निर्देश दिया। 


शहीद गांव भ्रमण के क्रम में मौके पर उप विकास आयुक्त नागेन्द्र कुमार सिन्हा, परियोजना निदेशक आईटीडीए कृष्ण किशोर, पेयजल स्वछता विभाग के कनीय अभियंता रमेश लोहरा,एवं सहायक अभियंता, प्रखण्ड विकास पदाधिकारी मनोरंजन कुमार, प्रखंड समन्वयक, प्रखंड आवास समन्वयक, मुर्गू पंचायत के पंचायत सचिव, जनसेवक, स्वयंसेवक एवं अनेक ग्रामीण उपस्थित थे।
 

Sections

Add new comment