राष्ट्रीय एड्स दिवस पर रैली का आयोजन

Approved by Anonymous (not verified) on Sat, 12/01/2018 - 18:58

गुमला: राष्ट्रीय एड्स दिवस के अवसर पर जिला मुख्यालय के शहरी क्षेत्र में रेड क्राॅस सोसायटी के तत्वावधान में एड्स जागरूकता रैली व रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। लुथेरन उच्च विद्यलाय में उपायुक्त शशि रंजन ने रैली को झण्डी दिखाकर रवाना किया। यह रैली लोहरदगा रोड, मेन रोड व थाना रोड होते हुए पुनः विद्यालय में सम्पन्न हुई। इस अवसर पर सिविल सर्जन डाॅ0 सुखदेव भगत, सदर अनुमण्डल पदाधिकारी श्रीमती मेनका, भारतीय रेड क्राॅस गुमला शाखा के सचिव बलदेव शर्मा, सदस्य अशोक जायसवाल, पवन अग्रवाल, लालचन्द अग्रवाल, आईसीटीसी के परामर्शी युगांत दुबे, स्कूल के प्रधानाध्यापक भूषण खलखो व शिक्षकगण उपस्थित थे।

वही आईटीआई डुमरडीह में जागरूकता कार्यक्रम व रक्तदान शिविर का शुभारंभ सिविल सर्जन ने किया। डाॅ0 कृष्णा प्रसाद, युगांत दुबे बलदेव शर्मा ने उपस्थित छात्र-छात्राओं को एड्स से बचाव के संबंध मंे विस्तार से बताया। जबकि सिविल सर्जन डाॅ0 भगत ने कहा इस बीमारी से बचाव ही ईलाज है। दवा खाकर आदमी कुछ दिन जी तो सकता है लेकिन ठीक नहीं हो सकता है। इस कार्यक्रम का संचालन बलदेव शर्मा एवं पवन अग्रवाल ने किया। धन्यवाद ज्ञापन आईटीआई के निदेशक रामलाल प्रसाद ने किया। रक्तदान शिविर में 55 छात्रों ने रक्तदान किया।

इस अवसर पर लालचन्द अग्रवाल, प्रिया बंटी, नटवर लाल अग्रवाल, राजेश कुमार सिंह, राहुल कुमार, आनन्द कुमार उराँव, राकेश कुमार, मुकेश कुमार, संजीव प्रसाद, अशोक लाल और आईटीआई डुमरडीह के प्रध्यापकगण सहित अन्य समाजसेवी उपस्थित थे।

Sections

Add new comment