गुमला: विश्व दिव्यांग दिवस के अवसर पर महिला बाल विकास एवं सामाजिक सुरक्षा विभाग गुमला के सौजन्य से गुमला में संचालित मुक्ति संस्थान आवासीय विद्यालय के दिव्यांग छात्र छात्राओं ने जागरूकता रैली का आयोजन किया गया। जागरूकता रैली में मूक बधिर आवासीय विद्यालय के छात्र, नेत्रहीन आवासीय विद्यालय एवं स्पैष्टिक आवासीय विद्यालय के छात्र-छात्राएं शामिल हुए। जागरूकता रैली का आयोजन परमवीर अलबर्ट एक्का स्टेडियम से प्रारंभ होकर पटेल चौक,लोहरदगा रोड़, थाना रोड़ होते हुए-टावर चौक-मेन रोड़ होते हुए पुन: परमवीर अलबर्ट एक्का स्टेडियम तक चले।
मौके पर जागरूकता रैली को संबोधित करते हुए उपायुक्त शशि रंजन ने विश्व दिव्यांग दिवस के अवसर पर बच्चों द्वारा निकाली गई रैली को सराहा। उन्होंने दिव्यांग बच्चों को उचित अवसर, शिक्षा और सम्मान दिलाने की बात कही। साथ ही कहा दिव्यांग बच्चों को इतना सशक्त बनाया जाय कि आम जनों की तरह सम्मान मिलें और प्रेरणा लेने की बात कही। श्री रंजन ने जागरूकता रैली में आए दिव्यांग बच्चों को मिठाई खिलाया।
इस मौके पर मुक्ति संस्थान राँची द्वारा संचालित आवासीय विद्यालय सिलम तिर्रा के छात्र छात्राओं के बीच प्रतिस्पर्धा का भी आयोजन किया गया था जिसमें बालक एवं बालिका वर्ग के प्रथम, द्वितीय एवं तृतिय स्थान पर आएं। दिव्यांगों ने परमवीर चक्र विजेता परमवीर अल्बर्ट एक्का शहादत दिवस पर उनके प्रतिमा पर मालार्पण भी किया गया।
जागरूकता रैली के अवसर पर मूक विद्यालय के प्रधानाचार्य नंद किशोर बाबू महान, नेत्रहीन विद्यालय के प्रधानाचार्य इन्द्रजीत प्रजापति, स्पैष्टिक विद्यालय की प्रधानाचार्य गीता इन्दवार, विनोद कुमार इंद्रजीत प्रजापति मोनिका कुमारी राजमणि खलखो संजय उरांव दीपक टोप्पो राशिद आलम सोमनाथ चंद्रा सुनीता देवी रजनी सीना त्रिवेणी प्रसाद संतोष कुमार सहित संबंधित विद्यालय के शिक्षक-शिक्षिकाएं शामिल हुए।