रांची प्रेस क्लब ने आयोजित किया गणेश शंकर विद्यार्थी स्मृति समारोह
रांची: सत्यनिष्ठ और निर्भीक विवेकशील पत्रकारिता की बात गणेश शंकर विद्यार्थी कहते थे। तब संघर्ष का समय था, जो आज समझौते के दौर में बदल गया है। जनतंत्र भी धनतंत्र में परिवर्तित हो रहा है। आज जो चुनौतियां देश की हैं, वहीं चुनौतियां पत्रकारिता की हैं। उक्तध बातें ख्यात समालोचक रविभूषण ने रांची प्रेस क्ल ब में कहीं। वो 'गणेश शंकर विद्यार्थी की शहादत और पत्रकारिता की वर्तमान चुनौतियां' विषय पर हुए परिसंवाद की अध्यक्षता कर रहे थे। स्वतंत्रता समर के सेनानी और पत्रकार गणेश शंकर विद्यार्थी के शहादत दिवस पर सामाजिक मुहिम 'मानवीय एकता' के साथ प्रेस क्लब ने स्मृति समारोह सह संवाद-3 आयोजित किया था। रवि