सड़क निर्माण में जा रही रैयतों की भूमि का मुआवजा दिलाने की मांग की
गुमला: गुमला उपायुक्त शशि रंजन को हस्ताक्षरयुक्त आवेदन पत्र देकर ग्रामीणों ने सड़क निर्माण कार्य में जा रहे रैयतों की भूमि व वृक्षों का मुआवजा दिलाने की मांग करते हुए ग्रामीणों ने कहा है कि घाघरा थाना क्षेत्र के चपका मोड़ से चैनपुर अनुमंड़ल तक करीब55 किलोमीटर तक सड़क चौड़ीकरण का कार्य संवेदक द्वारा किया जा रहा है जिसमें बिना सूचना दिए व मनमाने तरीके से ठेकेदार के द्वारा रैयतों की जमीन अधिग्रहण के साथ- साथ रैयतों के वृक्षों, बांसों को जेसीबी के द्वारा उखाड़ा जा रहा है जबकि प्रावधान है कि हमलोगों को इसका मुआवजा राशि मिलनी चाहिए।उपायुक्त को दिए गए आवेदन पत्र में यह भी ग्रामीणों ने उल्लेख किया है कि