दो लाख इनाम राशि थी ,315बोर का तीन पिस्तौल 6 जिंदा कारतूस, एक खाली खोखा ,9एम एम, का 10 जिंदा गोली, 12 बोर का11 जिंदा गोली ,एक बाइक, तेरह मोबाइल सेटव दो सिम कार्ड बरामद की गई।
गुमला: गुमला एसपी अश्विनी कुमार सिन्हा मैं आज प्रेस कॉन्फ्रेंस में गिरफ्तार किया गया दो लाख का इनामी एरिया कमांडर पीएलएफआई का याकूब क्रिकेटर सहित उनके सहयोगियों एतवा बारला, सूरज कुमार सिंह व रोहित टोक्यो को प्रेस कॉन्फ्रेंस में प्रस्तुत करते हुए कहां की गुप्त सूचना मिलने पर बसिया कमरा थाना सीमा क्षेत्र के द्वार सैनी जंगल में गठित की गई पुलिस टीम ने इनकी गिरफ्तारी की है उन्होंने कहा कि किसी घटना को अंजाम देने के लिए यह लोग योजना बना रहे थे जब पुलिसकर्मियों ने इन्हें चारों ओर से घिरा दुग्रवादी भागने लगे थे पर पुलिस की नाकेबंदी से सभी पकड़े गए हैं गिरफ्तार किया गया एरिया कमांडर याकूब पर ₹200000 का इनाम राशि रखी गई थी इनके पास से 315 बोर का तीन पिस्तौल 6 जिंदा कारतूस एक खाली खोखा 9 एमएम का 10 जिंदा गोली 12 बोर का 11 जिंदा गोली एक बाइक जिसका नंबर जेएच वन सीजी 3802 है विभिन्न कंपनियों के 13 मोबाइल सेट वह दो सिम कार्ड अतिरिक्त हैं छापामारी दल में शामिल पुलिस बल अरविंद कुमार बसिया अंचल काजल कुमार दुबे थाना प्रभारी कामडरा राजेंद्र रजक थाना प्रभारी बसिया मोहम्मद इसहाक अंसारी कमरा थाना राम बिहारी यादव शामिल थे।