पुलिस अधीक्षक अश्विनी कुमार सिन्हा ने सदस्यों को भरोसा दिलाया विधि व्यवस्था के वजह से विकास कार्य बाधित नहीं होगा। खास कर सड़क परियोजनाओं में काम कर रहे संवेदकों को सुरक्षा दी जाएगी। संवेदक काम को तेजी से पूरा करें। बालू उठाव मामलें पर पकड़े जाने वाले वाहनों पर खनन विभाग सहित परिवहन विभाग भी पुलिस से समन्वय बनाकर काम करें।
गुमला: विकास भवन के सभागार में सुदर्शन भगत, माननीय राज्य मंत्री जनजातीय कार्य मंत्रालय, भारत सरकार सह सांसद लोहदरगा लोक सभा क्षेत्र की अध्यक्षता में जिला विकास समन्वय एवं निगरानी समिति की बैठक हुई। बैठक में जिला में चल रही विकास एवं लोक कल्याणकारी योजनाओं पर चर्चा की गई। जिसमें ग्रामीण विकास विभाग ग्रामीण कार्य मामले विभाग, पेयजल एवं स्वच्छता प्रमण्डल, नगर परिषद, स्वास्थ्य विभाग, जिला समाज कल्याण विभाग, शिक्षा, पथ निर्माण विभाग, एन.पी.सी.सी., भवन निर्माण, विद्युत, ग्रामीण विकास विशेष प्रमण्डल, वन प्रमण्डल, आई.टी.डी.ए., जिला आपूर्ति विभाग, जिला सहकारिता विभाग एवं उत्पाद अधीक्षक विभाग के कार्यों की समीक्षा की गई।
बैठक में 04 जून को हुई बैठक के निर्देश के अनुपालन की समीक्षा की गई। ग्रामीण विकास विभाग के तहत् बन रहे डहुडाँड़-मरदा पथ का क्लोजर प्रतिवेदन तैयार कर विभाग को समर्पित किये जाने तथा मरम्मति हेतु प्रस्ताव लंबित होने की जानकारी दी गई। आरईओ द्वारा बन रहे एन एच डोबडोबी-उपरखम्हन-जोड़ाजाम पथ में काम शुरू है। विलकेरा-बासडीह-कांसिर पथ कार्य के बारे में कार्यपालक अभियंता ने बताया कार्य को टेक्निकल स्वीकृति प्राप्त हो गई है, प्रशासनिक स्वीकृति विभाग अभीतक से अप्राप्त है। सिसई-बसिया पथ निर्माण कार्य काफी समय से लंबित होने एवं आवागमन में आ रही परेशानी की शिकायत पर मंत्री, जिला परिषद अध्यक्षा व सदस्यों के द्वारा कार्यपालक अभियंता को तेजी से कार्य करते हुए फरवरी मार्च तक कार्य पूर्ण करने का निर्देश दिया। डाड़हा-छारदा पथ निर्माण के मामले में खराब गुणवता की शिकायत पर निर्देश के जाँच प्रतिवेदन में गुणवता सही बताया गया है। एनपीसीसी के द्वारा बन रहे फोरी भंडरिया अटरिया पथ, डाड़हा-छारदा पथ आदि की जाँच कमिटि के अनुशंसा के आधार पर सड़क को दुरूस्त करने का निर्देश दिया गया।
पुलिस अधीक्षक अश्विनी कुमार सिन्हा ने सदस्यों को भरोसा दिलाया विधि व्यवस्था के वजह से विकास कार्य बाधित नहीं होगा। खास कर सड़क परियोजनाओं में काम कर रहे संवेदकों को सुरक्षा दी जाएगी। संवेदक काम को तेजी से पूरा करें। बालू उठाव मामलें पर पकड़े जाने वाले वाहनों पर खनन विभाग सहित परिवहन विभाग भी पुलिस से समन्वय बनाकर काम करें। अंधविश्वास के कारण हत्या की घटना के संबंध में जिला परिषद अध्यक्षा के द्वारा पुलिस जनता संवाद कराने के मामलें पर कहा, जनप्रतिनिधि इसके लिए पहल कर सूचित करें। पुलिस इसमें अवश्य भागीदारी करेगी। तस्करी के मवेशियों को फर्जी किसानों के बीच वितरण किये जाने की शिकायत पर कहा, अगली बार वैसे किसानों की कड़ाई से स्क्रीनिंग की जाएगी।
पेयजल विभाग के समीक्षा के क्रम में वन क्षेत्र में पड़ने वाले गोबरसिल्ली पर्यटक स्थल में पाईपलाइन बिछाने की योजना पर कार्यपालक अभियंता को अनापति प्रमाण पत्र हेतु वन प्रमण्डल विभाग को प्रस्ताव देने का निर्देश दिया। साथ ही बिछाए गए पाइपलाईन को सिमेंट से ढकने को कहा गया, ताकि पर्यटकों का एवं अन्य वाहन को पार करने में परेशानी न हो। बैठक में बताया गया, पाठ क्षेत्रों में कुल 30 ग्राम में जलापूर्ति योजना द्वारा आईटीडीए से ली गई है। पाठ क्षेत्रों का सर्वे मंे स्थानीय लोगों को शामिल करने को कहा, साथ ही जहाँ डीप बोरिंग नहीं हो सकी है वहाँ प्राकृतिक जलस्रोतों का उपयोग को प्राथमिकता देने को कहा। बैठक में विशुनपुर में निर्मित जलापूर्ति का छोटी-मोटी समस्या पर बन्द होने के मामलें में ग्राम जल स्वच्छता समिति से उपयुक्त व्यवस्था कर चालू कराने का निर्देश दिया। उपायुक्त ने बताया जिला प्रशासन के पास लगभग 70 पेयजल स्कीमों की जानकारी है। जहाँ योजना को चालू करने के लिए कार्ययोजना तैयार की गई है। प्राथमिकता के आधार पर उन्हें दुरूस्त किया जाएगा। टांगीनाथ धाम पर्वत में बहता झरना का पानी को स्टोर करने व गांव तक पानी पहॅुचाने के लिए सर्वे कर तैयार करने का निर्देश कार्यपालक अभियंता पेयजल एवं स्वच्छता प्रमण्डल को दिया गया। स्वास्थ्य विभाग के समीक्षा में अस्पतालों में चिकित्सा कर्मियों की कमी के बारे में बताया गया। सुविधा हेतु पब्लिक प्राईवेट पार्टनरशिप मोड में हेल्थ मैप डायग्नाॅस्टिक एजेंसी से अनुबंध की प्रक्रिया चल रही है। जिसके माध्यम से मरीजों का स्वास्थ्य जाँच सहित अल्ट्रासाउंड व ईसीजी आदि सेवाएं मिल सकेगी। प्रसव तथा अन्य केस में चिकित्सक पूरे अवधि अस्पताल में रहे यह सुनिश्चित करने को कहा गया। जारी डुमरी सीएचसी केन्द्र में चिकित्सक पद सृजित नहीं है साथ ही केन्द्र का अपना भवन भी नहीं होने की बात कही गई। उपायुक्त ने बन रहे नये भवनों एवं प्रस्तावित भवनों के लिए प्रारंभिक प्राक्कलन में ही आऊटडोर बिजली कनेक्शन से संबंधित ट्रांसफार्मर सहित समाहित किया जाय। खास कर कार्यकारी एजेंसी एवं कंसल्टेंसी कम्पनी इस बात को सुनिश्चित करेंगे। बैठक मंे चैनपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र की जर्जर स्थिति दिवंगत बिजली मिस्त्री शीतल सिंह के परिवार का मुआवजा, डोंगा पहाड़ प्राथमिक स्कूल का छत झुक जाने की जाँच, पाठ क्षेत्रों सहित सभी आंगनबाड़ी केन्द्रों में तैनात सेविकाओं सहित व्यवस्थाओं की जाँच कराने आदि का मामला उठाया गया। उपायुक्त ने जिला स्तरीय पदाधिकारियों को क्षेत्र भ्रमण के दौरान आंगनबाड़ी केन्द्रों की जाँच करने तथा अगले माह से चैनपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में दो अतिरिक्त कमरा निर्माण कार्य शुरू कराने का भरोसा दिलाया। इस बार की बैठक में उठाएं गए नये मामलों में सौभाग्य योजना के तहत् घर-घर बिजली पहॅुचाने वाली एजेंसी के कार्यों की जाँच कराकर प्रत्येक घर में बिजली कनेक्शन सुनिश्चित कराने, खराब ट्रांसफर को बदलने, खराब चापाकलों का सर्वे कर मरम्मत कराने, शहर में जलापूर्ति पाईप में रिसाव, टांगीनाथ पहॅुचपथ का निर्माण, अल्पवृष्टि के कारण फसल क्षति का मुआवजा, घाघरा नेतरहाट पथ में पुलिया निर्माण में देरी, गुमला बाजार टांड़ की सफाई, क्षतिग्रस्त लोंगा पुल आदि का मामला उठाया गया।
समीक्षात्मक बैठक में मंत्री के अलावे जिला परिषद अध्यक्षा किरण माला बाड़ा, उपायुक्त शशि रंजन, पुलिस अधीक्षक अश्विनी कुमार सिन्हा, वन प्रमण्डल पदाधिकारी श्रीकान्त, जिला उप विकास आयुक्त नागेन्द्र कुमार सिन्हा, विधायक प्रतिनिधि सिमडेगा, गुमला, सिसई, विशुनपुर, जिला सांसद प्रतिनिधि लोकसभा, जिला परिषद सदस्यों सहित जिला स्तरीय पदाधिकारी एवं अन्य गणमान्य मौजूद थे।