गुमला: झारखण्ड में अवस्थित कृषि बाजार समिति की दुकान व गोदाम के किराया विवाद तथा बाजार समिति में मूलभूत सुविधाओं की अनुपलब्धता सहित व्यापार क्षेत्र के कई मुद्दे को लेकर एफ, जे,सी,सी,रांची के अध्यक्ष दीपक मारू की अध्यक्षता में पूरे राज्य के चेम्बर प्रतिनिधियों के साथ राज्यस्तरीय बैठक रांची चेम्बर भवन में आयोजित हुई। बैठक में हाल ही में बाजार समिति के सचिव द्वारा सभी दुकानदारों को नोटिस निर्गत कर 30.11.2018 तक का विवादित किराया जमा नही किये जाने पर दुकान का आवंटन रद्द करते हुए सर्टिफिकेट केस करने की बात का उक्त बैठक में पुरजोर विरोध दर्ज किया गया। उक्त बैठक में गुमला से एफ,जे,सी,सी, रांची के क्षेत्रीय उपाध्यक्ष अमित महेश्वरी ने उपस्थित होकर गुमला की समस्या को रखते हुए कहा कि गुमला बाजार समिति में गुमला की व्यवसायियों को भी दुकानें आवंटित की गई थी परंतु वह दुकान दुकान ना होकर सिर्फ दुकान के नाम पर चारदीवारी थी जिससे गुमला के व्यवसायियों का सामान चोरी हो जाया करता था तथा कोई भी सुरक्षा व्यवस्था या अन्य जरूरतें की चीजें वहां पर मौजूद नहीं थी जिसके कारण जिन जिन व्यापारियों को दुकान आवंटित किया गया था उन सभी व्यापारियों ने अपना अपना दुकान खाली कर बाजार समिति को वापस सौंप दिया। यदि गुमला बाजार समिति गुमला के व्यवसायियों को सही तरह से दुकान बनाकर सभी सुविधा मुहैया कराते हुए साथ ही सुरक्षा प्रदान करते हुए दुकानें आवंटित करती हैं तो गुमला के व्यवसाई भी वहां दुकान लेकर उसका लाभ उठा सकते हैं।अतः गुमला बाजार समिति में आवश्यक संसाधन उपलब्ध कराने की मांग जोरदार तरीके से रखी।
वहीं उक्त बैठक में लिए गए निर्णय के अनुसार दिनांक 26 दिसम्बर से 29 दिसम्बर तक पूरे राज्य के खाद्यान्न व्यवसायी काला बिल्ला लगाकर अपना अपना व्यवसाय करेंगे ततपश्चात माँग नही मानने पर 31 दिसम्बर को धरना प्रदर्शन करते हुए सरकार के समक्ष अपनी मांगों को पुनःरखा जाएगा। उसके बाद भी यदि सरकार व्यापारी की की मांगों को नहीं मानती है तो राज्य स्तरीय बैठक कर झारखंड में आयातित माल का आवागमन बंद करने पर फैसला लेते हुए संपूर्ण खाद्यान्न व्यवसाय को ठप कर दिया दिया जाएगा।
इसी आलोक के संदर्भ में आज गुमला चेम्बर ऑफ कॉमर्स गुमला के द्वारा सभी खाद्यान्न व्यवसायियों को काला बिल्ला लगाकर बाजार समिति के मनमाने रवैये का विरोध प्रदर्शन किया गया। जिनमें मुख्य रूप से क्षेत्रीय उपाध्यक्ष अमित माहेश्वरी उपाध्यक्ष राजेश कुमार गुप्ता दिनेश कुमार अग्रवाल सचिव हिमांशु केसरी कोषाध्यक्ष मुन्नी लाल साहू पीआरओ नीरज गुप्ता पूर्व सचिव राजेश लोहानी अभिजीत जयसवाल श्याम गुप्ता गुरमीत सिंह विकास गोयल निवर्तमान अध्यक्ष महेश कुमार लाल पूर्व अध्यक्ष पवन कुमार अग्रवाल पदम कुमार साबू दीपक गुप्ता वीनू साहू हरिओम केशरी गोपाल केशरी दिलीप साबू भीम अग्रवाल विनोद कारू अनिल सिंह दुर्गा गुप्ता संजय केशरी सहित कई लोग उपस्थित थे जो बाजार समिति के विरोध में काला बिल्ला लगाकर विरोध प्रदर्शन किया।