गुमला: ज्ञान आश्रय बाल गृह गुमला में उपायुक्त शशि रंजन अपनी धर्मपत्नी के साथ बच्चों से मिलने एवं नववर्ष की खुशियां बांटने पहुंची साथ में जिला समाज कल्याण पदाधिकारी अंजना दास बाल कल्याण समिति के अध्यक्ष शंभू सिंह उपस्थित थे उपायुक्त ने सभी बच्चों को नव वर्ष की शुभकामनाएं दी और कहा कि बच्चे मन लगाकर पढ़ें प्रशासन से जो भी आवश्यकता होगी सहयोग किया जाएगा उपायुक्त ने बच्चों के साथ केक काटकर नव वर्ष का त्यौहार हर्षोल्लास के साथ मनाया बाल गिरी के बच्चों ने मनमोहक नृत्य प्रस्तुत किया बच्चियों के साथ उपायुक्त महोदय की धर्मपत्नी ने भी बच्चों का मनोबल बढ़ाया तथा बच्चों के साथ नृत्य में शामिल हुए जिला समाज कल्याण पदाधिकारी नए बच्चों को नववर्ष की शुभकामनाएं दी और कहा कि बच्चों के पुनर्वास हेतु हम प्रयत्नशील हैं बच्चे बाल गिरी से जाएंगे तो उनका पूर्ण निगरानी की जाती है ताकि उन्हें कोई परेशानी ना हो वह अच्छे से पढ़ाई या ट्रेनिंग ले सकें उन्होंने भी बच्चों के साथ नृत्य किया सीडब्ल्यूसी के चेयरमैन शंभू सिंह ने कहा कि यह पहले डीसी हैं जो बाल गिरीह में बच्चों के साथ समय दे रहे हैं हमारे उपायुक्त महोदय जितने बड़े पदाधिकारी हैं उतनी ही बड़ा उनका दिल भी है कि वह आज नए वर्ष का उत्सव अपनी धर्म पत्नी के साथ आकर बाल गृह में बच्चों के का मनोबल बढ़ाया यह बहुत बड़ी बात है उन्होंने डीएसडब्ल्यू को भी होम के बच्चों के साथ खुशियां बांटने के लिए बहुत धन्यवाद दिया कहां सभी व्यक्तियों को ऐसे बच्चों से जिसका प्यार मां बाप से नहीं मिल पाता है उसे समाज से प्यार मिलना चाहिए मौके पर बाल गिरी के अधीक्षक रुणा जी एवं सीडब्ल्यूसी के सदस्य कृपा खेस एवं बाल गृह पदाधिकारी रायजी सीएचसी के प्रभारी उपस्थित थे।