गुमला: घाघरा प्रखण्ड के दो गांव में जन सम्पर्क विभाग के तत्वावधान से नुक्कड़-नाटक एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम के द्वारा जन जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जन जागरूकता कार्यक्रम में सामाजिक कुरीति एवं अंधविश्वास डायन बिसाही विषय पर लोगों को बताया गया। जन सम्पर्क विभाग गुमला द्वारा चयनित कलादल राजेश बड़ाईक दलनायक, गुँजे झारखण्ड कला केन्द्र पालकोट, गुमला के कलाकारों द्वारा जागरूकता स्थल पर नुक्कड़-नाटक, पोस्टर-पम्पलेट के माध्यम से लोगों को इन कुरीतियों से बचाव के लिए प्रचार-प्रसार किया गया। साथ ही कार्यक्रम के दौरान सरकार द्वारा संचालित विभिन्न विकास एवं लोक कल्याणकारी योजनाओं के बारे में लोगों को बताया।