गुमला: रौनियार वैश्य समाज गुमला व लाइफ लाइन के संयुक्त तत्वाधान में रविवार को पालकोट रोड स्थित रौनियार धर्मशाला में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में कुल 20 यूनिट रक्तदान किया गया। कार्यक्रम का उद्घाटन अध्यक्ष विनोद प्रसाद व सचिव अनमोल गुप्ता द्वारा संयुक्त रूप से किया गया। अध्यक्ष विनोद प्रसाद ने कहा कि रक्तदान से बड़ा पुण्य कुछ नहीं है। रौनियार समाज द्वारा पहली बार इस तरह शिविर आयोजन किया गया है।आने वाले समय में समाजहित में कई कदम उठाए जाएंगे। सचिव अनमोल गुप्ता ने कहा कि यह पहला अवसर था, बावजूद समाज के लोगों में रक्तदान के प्रति जागरूकता दिखी। निश्चित रूप से आने वाले समय में बृहद पैमाने पर शिविर का आयोजन किया जाएगा। रक्तदान करने वालों में मुख्य रूप से अंजू गुप्ता, राहुल गुप्ता, अजय गुप्ता, संध्या गुप्ता, नितेश गुप्ता, सावन गुप्ता, विकास साहू, अमित कुमार, रितेश कुमार, अमन गुप्ता, राहुल गुप्ता, अभिषेक गुप्ता, श्याम गुप्ता, सौरभ गुप्ता, विजय शाहदेव, विवेक गुप्ता, शाहनवाज अनवर, आशीष गुप्ता, कुणाल गुप्ता शामिल है।कार्यक्रम में मुख्य रूप से नंदलाल विश्वकर्मा, अध्यक्ष विनोद प्रसाद, सचिव अनमोल गुप्ता, नवीन गुप्ता, दीपक गुप्ता, किशोरी प्रसाद, संजीव गुप्ता, शेखर गुप्ता, आशीष गुप्ता, श्याम गुप्ता, अजय गुप्ता, विनय गुप्ता, राजेश गुप्ता, लाइफ लाइन के सोनू कुमार, सौरभ कुमार अंकित, सौरभ कुमार मोनू, शिव कुमार गुप्ता, रोहित कुमार, ब्लड बैंक के चिकित्सक डॉ आनंद किशोर, लैब टेक्नीशियन राकेश कुमार, मुकेश कुमार, पूनम देवी सहित अन्य लोग मौजूद थे।