गिरिडीह: जिले के नक्सल प्रभावित डुमरी थाना क्षेत्र के ढिबरा पहाड़ी में, गिरिडीह एसपी सुरेंद्र कुमार झा को मिली गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस ने दो केन बम को बरामद किया है ၊ इस दौरान डुमरी एसडीपीओ और सीआरपीएफ 154 बटालियन एवं रांची से आई बीडीडीएस जगुआर की टीम ने संयुक्त ऑपरेशन चला कर दोनों केन बमों को डिफ्यूज किया၊ दोनों केन बम 10-10 किलो के बताए जा रहे हैं।इस दौरान डुमरी एसडीपीओ नीरज कुमार सिंह ने बताया कि लोकसभा चुनाव को लेकर नक्सलियों के द्वारा किसी मतदान केंद्र में बम लगाने की कोशिश को पुलिस ने समय रहते नाकाम कर दिया है।वहीं घटना के बाद से पुलिस लगातार क्षेत्र में सर्च ऑपरेशन चला रही है. हालांकि इस मामले में किसी की गिरफ्तारी नहीं हो पाई है. इस दौरान सीआरपीएफ 154 बटालियन के असिस्टेंट कमान्डेंट संजय चौहान, डुमरी एसडीपीओ नीरज कुमार सिंह, डुमरी इंस्पेक्टर दिनेश सिंह, बीडीडीएस रांची जगुआर प्रभारी नीरज कांत सहित जगुआर के अधिकारी मौजूद थे ।