दो चार पहिया वाहन सहित,तीन देशी रायफल, ,एक बंदुक, तीन पिस्तौल, चालिस गोलियां, पांच मोबाईल व सिम कार्ड बरामद।
झारखंड़, बिहार, और पश्चिम बंगाल के हैं रहने वाले।
किसी वारदात को अंजाम देने के लिए बसिया थाना क्षेत्र में इकठ्ठे हुए थे- गुमला एसपी।
गुमला: गुमला एसपी अश्विनी कुमार सिन्हा को गुप्त सूचना मिलने पर त्वरित पुलिस टीम की छापामारी में कुख्यात अपराधी दीपनारायण सिंह सरगना के छह अपराधीक गु्र्गें की गिरफ्तारी की गई है गठित की गई पुलिस टीम ने मौके पर दो चार पहिया वाहनों में स्कार्पियों नंबर जेएच07जी3218 व बॉलेरों नंबर जेएच01बी,बी,टी 7919 सहित दो रायफल315 बोर व12 बोर का एक बंदुक, तीन पिस्तौल व दोनों आर्म्स के करीब40 गोलियां व सिम कार्ड बरामद की गई है।गुमला एसपी ने आज गुरूवार को प्रेस कांफ्रेंस आयोजित एक उपरोक्त हथियारों के साथ पकडे गए सभी अपराधियों क्रमश: कारू सिंह ग्राम केदली बसिया थाना, संदीप रविदास ग्राम इच्छापुर अरविन्दोपल्ली थाना नावापाडा, अमन उर्फ अमरजीत जैसवारा ग्राम व थाना गोपालनगर दोनों जिला24परगना( पश्चिम बंगाल) संटु मुण्ड़ा, मुरारी सिंह दोनों ग्राम ओमेसेरा थाना करंज जिला गुमला व दीपक कुमार ग्राम लदमा नई हवेली थाना धनरूआ जिला पटना बिहार निवासी हैं।गिरफ्तार किए गए अपराधियों में से कारू सिंह पर बसिया थाना क्षेत्र में हत्या एवं आर्म्स एक्ट का आरोपी है निरज सिंह की हत्या के अलावा गोवर्द्धन सिंह माँ एवं बहन तीहरे हत्याकांड में आरोपी है।अन्य भी दीपनानायण सिंह के इशारे पर हत्या की साजिश और लेवी वसूलने का काम करते हैं व इनके उपर भी मामले दर्ज हैं।
प्रेस कॉन्फ्रेंस में एसपी अश्विनी कुमार सिन्हा ने बताया कि सूचना मिली थी कि बसिया थाना क्षेत्र के जंगल में सभी अपराधी किसी घटना को जान देने के लिए एकत्रित हुए और ये सभी अपराधी कुख्यात अपराधी दीपनारायण सिंह के इसारे पर ठेकेदारों से वसूली के लिए आए हुए इनकी गिरफ्तारी के लिए बसिया अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी दीपक कुमार के नेतृत्व में पुलिस निरीक्षक अरविंद कुमार बसिया सहित श्याम बिहारी माँझी थाना प्रभारी सिसई ,मुक्ति नारायण सिंह व अशोक कुमार थाना प्रभारी करंज थाना व राजेन्द्र रजक थाना प्रभारी बसिया का सराहनीय योगदान रहा है।
एसपी ने मीडिया से यह भी कहा है कि जो भी अपराधिक घटनाओं में शामिल हैं उनको किसी भी हाल में छोड़ा नहीं जाएगा गुमला जिला में शांति पूर्ण व्यवस्था कायम रखने के लिए पुलिस प्रशासन हमेशा तैयार है।