गुमला: विकास भवन के सभागार में जिला योजना कार्यालय के तत्वावधान में आयोजित होने वाली मेगा प्लेसमेंट ड्राईव आयोजन करने संबंधी बैठक हुई। बैठक की अध्यक्षता जिला योजना पदाधिकारी सह कौशल विकास पदाधिकारी गुमला अरूण कुमार ने की। बैठक में आरसेट्टी के निदेशक, नगर मिशन प्रबंधक नगर परिषद, जिला प्रबंधक दक्षता एवं नियोजन जेएसएलपीएस, केन्द्र प्रबंधक विकास भारती विशुनपुर सक्षम झारखण्ड कौशल विकास योजना, केन्द्र प्रबंधक विजनरी स्किल्स, केन्द्र प्रबंधक डाटा प्रो कम्प्यूटर प्राईवेट लिमिटेड शामिल हुए।
बैठक में योजना पदाधिकारी ने कहा, आपके यहाँ प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे लोगों काप्लेसमेंट एजेंसी या कम्पनी के साथ अच्छा वातावरण व वेतन मिल सके। बेरोजगारों का सर्वे कर डाटा कलेक्ट कर उनका उपयोग प्लांट में हो सके। उन्होंने मार्केट में डिमांड आॅरियेन्टेड प्रशिक्षण करीकुलम पाठ्यक्रम को फोकस करें। कर्मियों को जिला एडमिन की मीटिंग कर बेहतर समन्वय किया जाए। यूथ का बेहतर काउंसिलिंग पर फोकस होना चाहिए। इम्प्लाॅयमेंट एक्सचेंग आॅफिस में यूथ कनक्टिीविटी केन्द्र में तरीके से संचालन की स्थायी व्यवस्था करनी है। श्री सिंह ने कहा बेरोजगार युवकों का इच्छानुसार सर्वे कर डाटा तैयार करे भविष्य के लिए किया जा सकता है। साथ ही उन्होंने पूर्व में किए गए प्लेस्मेंट का माॅनीटरिंग सिस्टम बनाने को कहा एवं प्लेस्मेंट किए गए कर्मियों का फीडबैक लेने को कहा।
बैठक में जिला योजना पदाधिकारी के अलावे जिला नियोजन पदाधिकारी संदीप किस्पोट्टा सहित अन्य मौजूद थे।