गुमला: त्रिस्तरीय पंचायत (उप) निर्वाचन 2018 का निर्वाचन डुम्बो पंचायत में मुखिया पद के रिक्त पद हेतु मतदान कार्य शांतिपूर्ण रूप से सम्पन्न हुआ। एकमात्र मुखिया पद के लिए 65.32 प्रतिशत मतदान पड़ा। जिसमें 63.91 प्रतिशत पुरूष मतदाता एवं 66.73 प्रतिशत महिला मतदाताओं ने मुखिया पद के निर्वाचन के लिए अपना बहुमूल्य मतदान किया। डुम्बों पंचायत के कुल 4646 मतदाताओं में 1543 महिला एवं 1492 पुरूष मतदाताओं ने अपना मतातिधार का प्रयोग किया। मतदान प्रतिशत प्रथम पाली के 11 बजे पूर्वाह्न तक 28.25 प्रतिशत, द्वितीय पाली के अपराह्न 01ः00 बजे तक 56.53 प्रतिशत एवं अंतिम पाली के अपराह्न 03ः00 बजे तक कुल 65 प्रतिशत मतदान हुए। मतदान के पश्चात् वैलेट बाॅक्स को मत्स्य महाविद्यालय में सुरक्षित रखा गया एवं 22 दिसम्बर को मत्स्य महाविद्यालय में ही मतगणना कार्य संपादन किया जाएगा। निर्वाचन कार्य संपादन के दौरान जिला निर्वाचन पदाधिकारी पंचायत उप चुनाव 2018 सह उपायुक्त शशि रंजन व उप विकास आयुक्त नागेन्द्र कुमार सिन्हा ने सभी मतदान केन्द्रों का निरीक्षण कर मतदान कार्य का माॅनीटरिंग किये। उपायुक्त ने इस दौरान एक-एक मतदान केन्द्रों पर जाकर मतदाताओं एवं मतदान पदाधिकारियों से मतदान कार्य की जानकारी ली। साथ ही उपायुक्त ने मतदान कार्य के सम्पन्न होने तक भरनो में ही ठहरे एवं मतदान कार्य का जायजा लेते रहे।
विदित हो कि गुमला जिला में भरनो प्रखण्ड के डुम्बो पंचायत में एकमात्र मुखिया के रिक्त पद के लिए मतदान हो रहा है। मुखिया पद के लिए 05 अभ्यर्थी चुनावी मैदान में है। जिसमें चुनावी मैदान में अनिता उराँव, अन्ना संगीता कच्छप, एफ्रेम मिंज, पार्वती उराँव व बसंती लोहरा बचे है।