अन्नु को मानदेय पर कम्पयुटर डाटाइन्ट्री में रखा जाएगा 

Approved by Anonymous (not verified) on Thu, 12/27/2018 - 22:11

गुमला: मुख्यमंत्री जनसंवाद में 27 तारिख की सिधी संवाद कार्यक्रम के आदेशोपरॉन्त पालकोट चैनपुर कोनसलता के पिडीता अन्नु कुमारी ने  नागरिक अधिकार संरक्षण समिति के सचिव -सह- आरटीआई कार्यकर्ता आनन्द किशोर पण्डा के साथ उपायुक्त शशि रंजन से मिलकर योग्यता के अनुसार दैनिक मजदूरी/मानदेय पर रखवाने सम्बंधी अावेदन देकर काम मॉगी जिसपर उपायुक्त ने तुरन्त हॉथोहाथ अनुसंशा कर उप विकास आयुक्त नागेन्द्र सिन्हा के पास अग्रेतर कारवाई के लिए अनुसंशा करते हुए उनसे कार्यालय में मिलने को कहा गया जहॉ मिलने पर उप विकास आयुक्त नागेन्द्र सिन्हा ने जिला ग्रामीण विकास अभिकरण के निदेशक , मुस्तकिन अंसारी को अन्नु कुमारी को " मानदेय पर कम्पयुटर डाटाइन्ट्री " में रखने को कहा गया l निदेशक ने अन्नु की योग्यता इंटर व कम्पयुटर में एडीसीए को देखते हुए 02 जनवरी '2019 को पूरी डॉकुमेन्टस के साथ कार्यालय में इसे बुलाया गया है  l ज्ञात हो कि अन्नु कुमारी के पिता स्व० दुलार सिंह , लघु सिचाई प्रमण्डल ,बसिया (गुमला) मे "कोषरक्षक" के पद पर कार्यरत थे जिनकी मृत्यु दिनॉक 01-11-2002 को  गया जिस समय अन्नु मात्र 09 वर्ष की नाबालिक थी l बडी बहन शादी-शुदा तथा मॉ की भी मृत्यु हो जाने से अन्नु घर मे अकेली हो गई l बडी बहन के सहयोग से मैट्रीक व  इंटर की पढाई की तथा सन् 2004 व सन् 2012 ई० मे दो-दो बार इसके द्वारा " सरकारी अनुकम्पा नौकरी " के आवेदन दिया गया था जहॉ विभाग ने अनुसंशा कर दिया लेकिन जिला अनुकम्पा समिति ने  "काल बाधित " होने के कारण अनुकम्पा नौकरी को अस्वीकृत कर दिया गया l पुर्न आवेदन मिलने पर जिले के तत्कालिन उपायुक्त द्वारा पत्रॉक 631, दिनॉक 04/05/2017 के तहत कार्मिक विभाग से इस पर मार्गदर्शन मॉगी गई जहॉ से विभागीय पत्रॉक सं०- 365, दिनॉक 26/09/2017 के तहत जिला अनुकम्पा समिति के निर्णय को यथेष्ट घोषित कर देने से अन्नु सरकारी अनुकम्पा नौकरी से वंचित हो गई थी लेकिन अन्नु ने बडे धैर्य व साहस के साथ मुख्यमंत्री जनसंवाद में शिकायत कर नौकरी दिलाने की गुहार लगाई और बहरहाल शिकायत सं०-73050 में 27 दिसम्बर '2018 को सिधी सुनवाई कार्यक्रम मे मुख्यमंत्री श्री रधुवर दास ने अन्नु की स्थिती को देखते हुए उपायुक्त को जिला स्तर पर मानदेय वगैरह में कार्य पर रखवाने का निर्देश प्रदान किये और उक्त के आलोक में यह सब संभव हुआ l

Sections

Add new comment