गुमला: उपायुक्त शशि रंजन के कार्यालय कक्ष में बिरसा मुण्डा संग्रहालय में सभी गांवों की मिट्टी संग्रह करने संबंधी बैठक हुई। बैठक में उपायुक्त ने 09 से 11 जनवरी के बीच गांव में मिट्टी संग्रह करने को कहा। इस दौरान जिला के सभी गांवों से मिट्टी का संग्रह किया जाएगा। गांवों से मिट्टी संग्रह कार्य को पूरा करने के लिए ग्राम प्रधान व मुखिया की सहभागिता सुनिश्चित करने के लिए सभी प्रखण्ड विकास पदाधिकारियों को निर्देश दिया। उन्होंने कहा मिट्टी संग्रह करने के लिए धातु का बर्तन उपयोग करने को कहा। 17 जनवरी को प्रखण्ड स्तर पर कार्यक्रम आयोजित कर गांवों से प्रखण्डों में मिट्टी को संग्रह किया जाएगा। 19 जनवरी को परमवीर अलबर्ट एक्का स्टेडिय गुमला में जिला स्तरीय कार्यक्रम का आयोजन कर समारोह के पूर्व मिट्टी संग्रह करने की प्रक्रिया को पूरी की जाएगी। 23 जनवरी को राज्य स्तर पर कार्यक्रम का आयोजन कर संग्रह की गई मिट्टी को बिरसा मुण्डा संग्रहालय में सुरक्षित रखी जाएगी।
उपायुक्त ने शहीदों के गांव में सभी प्रखण्ड विकास पदाधिकारियों को स्वयं जाकर मिट्टी संग्रह करन में भागीदारी सुनिश्चित करने का निर्देश दिया।बैठक में उपायुक्त के अलावे उप विकास आयुक्त नागेन्द्र कुमार सिन्हा, परियाजना निदेशक आईटीडीए कृष्ण किशोर, सदर अनुमण्डल पदाधिकारी श्रीमती मेनका, अनुमण्डल पदाधिकारी चैनपुर सत्यप्रकाश सहित सभी प्रखण्डों के प्रखण्ड विकास पदाधिकारी व अन्य मौजूद थे।