गुमला: 04 जनवरी को थल सेनाअध्यक्ष विपिन रावत के चैनपुर आगमन को लेकर पिछले 15 दिनों से सुरक्षा व्यवस्था व कार्यक्रम की तैयारी को लेकर स्थानीय पुलिस प्रसासन, सीआरपीएफ 218 बटालियन ई, थल सेना के जवान लगातार व्यवस्था दुरुस्त करते नजर आ रहे है। कार्यक्रम हेतु चाक चैबंध व्यवस्था के बीच 1971 की लडाई के दौरान दुशमनों से देश के लिए लड़ते शहीद हुए परमवीर चक्र विजेता अल्बर्ट एक्का के चैनपुर में बनाएं गए। शहीद स्मृति स्थल को रंग रोगन कर एवं आस पास में साफ-सफाई करवा कर कार्य को पूरा किया जा चुका है। वहीं स्मृति स्थल से कार्यक्रम स्थल तक अल्बर्ट एक्का चैक से बरवे स्कूल तक के सड़क को सुन्दरीकरन करा कर दुरुस्त कर दिया गया है। भारतीय सेनाओं के द्वारा चैनपुर के हर चैक चैराहे पर बैरिकेटिंग की गई है जहाँ जवानों के अनुमति के बिना परिन्दा भी पर नहीं मार सकता है। इस दौरान प्रत्येक आने जाने वाले ग्रामीणों को सुरक्षा के दृष्टिकोण से हर सामान की जाँच कर आगे जाने दिया जा रहा है। चैनपुर के चप्पे-चप्पे से लेकर पाँच किमी के रेडियस पर सेना के जवानों की तैनाती की गई है। चैनपुर पूरा क्षेत्र पुलिस छावनी में तबदील हो चुका है।
इस कार्यक्रम को लेकर स्थानीय प्रशासन से जिला प्रशासन तक अपनी एकजुटता के साथ कार्यक्रम को सफल बनाने में अपनी अहम भूमिका निभा रहें है। चैनपुर अनुमण्डल पदाधिकारी सत्य प्रकाश, प्रखण्ड विकास पदाधिकारी डॉ शिशिर कुमार सिंह, सीआरपीएफ के सहायक कमाण्डेंट बबलु राम, चैनपुर थाना प्रभारी प्रभुनाथ सिंह चैनपुर थाने के मदन शर्मा, बिजय राम, मिन्टू सिंह सहित स्थानीय ग्रामीणों का भी सहयोग मिल रहा है।
चैनपुर अनुमण्डल में पहली बार थल सेना अध्यक्ष विपिन रावत के आगमन को लेकर सेना के जवानों ने फ्लैग मार्च का अभ्यास किया। वही अल्बर्ट एक्का के प्रतिमा के समीप सेना जवानों के द्वारा मार्क ड्रील का अभ्यास किया गया।