एक कार्बाइन, एक बाइक, एक स्कुटी व नगदी2182रूपये बरामदगी हुई।
गुमला: गुमला एसपी अश्विनी कुमार सिन्हा ने प्रेस कॉन्फ्रेंस आयोजित कर घाघरा थाना क्षेत्र के मसरिया मोड़ से पकड़े गए दो अपराधियों को पेश करते हुए बताया कि गुप्त सूचना मिली थी कि मसरिया मोड़ के पास कुछ अपराधिक योजना को अंजाम देने के लिए अपराधकर्मी जमा हुए हैं सूचना पर घाघरा थाना पुलिस ने मसरिया मोड़ पर एक बाइक एवं एक स्कुटी लेकर करीब पांच लोगों को देखा पुलिस को देखते ही ये सभी लोग भागने का प्रयास करने लगे पर पुलिस बल की चौकसी में दो अपराधी हाथ लगें जो निम्न हैं कुश कुमार उर्फ रवि पिता उदित महतो ग्राम डुमरला थाना गुमला व राजेश उरांव पिता रामधन उरांव ग्राम कुइयों थाना कुरूमगढ़ इनके पास से एक काला रंग का कार्बाइन एक, बाइक एक, व एक स्कुटी सहित नगद1282 रुपयें भी बरामद की गई है।
एसपी अश्विनी ने बताया कि इनके साथ तीन अन्य लोग जो पुलिस से बच निकलें हैं उनका नाम बताया गया है।इनकी गिरफ्तारी में पु.अ.नि.उपेन्द्र कुमार महतो थाना प्रभारी घाघरा, पु.अ.नि.रामविनय यादव सहित रिजर्व गार्ड़ सशस्त्र बल का सराहनीय योगदान रहा है।
एसपी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में बताया कि गिरफ्तार दोनों ने इकबालिया ब्यान दिएं हैं कि घाघरा थाना क्षेत्र के सन राईज एण्ड़ ग्लो रेसिड़ेन्सियल स्कूल में हुई लुटकांड़ में शामिल थे इन्होनें अन्य लोगों के भी नाम बताया है जो स्कूल लूटकांड़ में थे।