घाघरा थाना क्षेत्र से दो अपराधकर्मी हथियार समेत गिरफ्तार, तीन भागने में सफल

Approved by Anonymous (not verified) on Sun, 01/06/2019 - 09:27

एक कार्बाइन, एक बाइक, एक स्कुटी व नगदी2182रूपये बरामदगी हुई।

गुमला: गुमला एसपी अश्विनी कुमार सिन्हा ने प्रेस कॉन्फ्रेंस आयोजित कर घाघरा थाना क्षेत्र के मसरिया मोड़ से पकड़े गए दो अपराधियों को पेश करते हुए बताया कि गुप्त सूचना मिली थी कि मसरिया मोड़ के पास कुछ अपराधिक योजना को अंजाम देने के लिए अपराधकर्मी जमा हुए हैं सूचना पर घाघरा थाना पुलिस ने मसरिया मोड़ पर एक बाइक एवं एक स्कुटी लेकर करीब पांच लोगों को देखा पुलिस को देखते ही ये सभी लोग भागने का प्रयास करने लगे पर पुलिस बल की चौकसी में दो अपराधी हाथ लगें जो निम्न हैं कुश कुमार उर्फ रवि पिता उदित महतो ग्राम डुमरला थाना गुमला व राजेश उरांव पिता रामधन उरांव ग्राम कुइयों थाना कुरूमगढ़ इनके पास से एक काला रंग

Sections

झारखंड स्टेट लाईवलीवुड प्रमोशन सोसायटी सिसई के द्वारा सखी मंडल सीधा संवाद कार्यक्रम का आयोजन

Approved by Anonymous (not verified) on Sat, 01/05/2019 - 08:37

गुमला: झारखंड स्टेट लाईवलीवुड प्रमोशन सोसायटी सिसई के द्वारा सखी मंडल सीधा संवाद कार्यक्रम का आयोजन स्थानीय रावण मैदान मे किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि विधानसभा अध्यक्ष दिनेश उराँव, विशिष्ट अतिथि जिला परिषद अध्यक्षा किरण माला बाड़ा, बीस सूत्री प्रखंड अध्यक्ष रविन्द्र साहु, प्रखंड प्रमुख देवेन्द्र उराँव, प्रखंड विकास पदाधिकारी मनोरंजन कुमार उपस्थित हुए। कार्यक्रम की शुरुआत सभी अतिथियों द्वारा दीप प्रज्वलित कर किया गया। कार्यक्रम मे मंच संचालन संस्था शंभुनाथ टोप्पो के द्वारा किया गया। 

Sections

वीर सपूतों की भूमि है झारखंड, अल्‍बर्ट एक्‍का की पत्‍नी को सम्‍मानित करते हुए बोले आर्मी चीफ रावत

Approved by Anonymous (not verified) on Fri, 01/04/2019 - 20:30

गुमला : चीफ आॅफ आर्मी स्टाफ जनरल विपिन रावत परमवीर चक्र विजेता, शहीद स्वर्गीय लांस नायक अलबर्ट एक्का के पैतृक भूमि चैनपुर में आयोजित भूतपूर्व सैनिकों की रैली में शामिल हुए। देश की सेवा में सर्वोच्च सैन्य बलिदान एवं सेना में सेवा के लिए भूतपूर्व सैनिकों एवं उनके परिवार के सम्मान में कार्यक्रम आयोजित किये गये।

कार्यक्रम में परमवीर चक्र विजेता अलबर्ट एक्का की पत्नी बलमदीना एक्का को शाॅल ओढ़ा कर सम्मानित किया गया। साथ ही 51 हजार रूपये का चेक चीफ जनरल आॅफ आर्मी के द्वारा दिया गया।

तैयारियां पूरी, 4 जनवरी को आएंगे थलसेनाध्यक्ष विपिन रावत

Approved by Anonymous (not verified) on Wed, 01/02/2019 - 23:07

गुमला: 04 जनवरी को थल सेनाअध्यक्ष विपिन रावत के चैनपुर आगमन को लेकर पिछले 15 दिनों से सुरक्षा व्यवस्था व कार्यक्रम की तैयारी को लेकर स्थानीय पुलिस प्रसासन, सीआरपीएफ 218 बटालियन ई, थल सेना के जवान लगातार व्यवस्था दुरुस्त करते नजर आ रहे है। कार्यक्रम हेतु चाक चैबंध व्यवस्था के बीच 1971 की लडाई के दौरान दुशमनों से देश के लिए लड़ते शहीद हुए परमवीर चक्र विजेता अल्बर्ट एक्का के चैनपुर में बनाएं गए। शहीद स्मृति स्थल को रंग रोगन कर एवं आस पास में साफ-सफाई करवा कर कार्य को पूरा किया जा चुका है। वहीं स्मृति स्थल से कार्यक्रम स्थल तक अल्बर्ट एक्का चैक से बरवे स्कूल तक के सड़क को सुन्दरीकरन करा कर दुरुस्

गुमला उपायुक्त ने बच्चों के साथ मनाया नववर्ष ज्ञान आश्रय में

Approved by Anonymous (not verified) on Wed, 01/02/2019 - 08:55

गुमला: ज्ञान आश्रय बाल गृह गुमला में उपायुक्त शशि रंजन अपनी धर्मपत्नी के साथ बच्चों से मिलने एवं नववर्ष की खुशियां बांटने पहुंची साथ में जिला समाज कल्याण पदाधिकारी अंजना दास बाल कल्याण समिति के अध्यक्ष शंभू सिंह उपस्थित थे  उपायुक्त  ने सभी बच्चों को नव वर्ष की शुभकामनाएं दी और कहा कि बच्चे मन लगाकर पढ़ें प्रशासन से जो भी आवश्यकता होगी सहयोग किया जाएगा उपायुक्त  ने बच्चों के साथ केक काटकर नव वर्ष का त्यौहार हर्षोल्लास के साथ मनाया बाल गिरी के बच्चों ने मनमोहक नृत्य प्रस्तुत किया बच्चियों के साथ उपायुक्त महोदय की धर्मपत्नी ने भी बच्चों का मनोबल बढ़ाया तथा बच्चों के साथ नृत्य में शामिल हुए जि

Sections

गुरूकुल प्रशिक्षण संस्थान में प्रशिक्षण प्राप्त प्रशिक्षुओं को नियुक्ति पत्र सौंपा गया

Approved by Anonymous (not verified) on Sat, 12/29/2018 - 22:19

74 प्रशिक्षुओं को बंगलूर में रोजगार के लिए रवाना किया गया।

गुमला: सिलम स्थित गुरूकुल प्रशिक्षण संस्थान में 53वां बैच से कौशल प्रशिक्षण प्राप्त 74 प्रशिक्षुओं को नियुक्ति पत्र सौंपा गया। प्रशिक्षण उपरांत चयनित प्रशिक्षुओं को शापूरजी पालोन जी कम्पनी बंगलुरू की कम्पनी में कार्य करने के लिए जिला योजना पदाधिकारी अरूण कुमार सिंह ने बस को हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया। इस दौरान उन्होंने गुरूकुल में प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे प्रशिक्षुओं से संस्थान के अनुभव के बारे में जानकारी ली एवं संस्थान से प्लेंसमेंट के लिए रवाना किये गये सभी प्रशिक्षुओं को सुझाव दिया कि जहाँ भी जाएं मन लगाकर कार्य करें। श्री सिंह ने बताया 2011 से यह गुरूकुल संस्थान चल रहा है और निर्बाध र

Sections

बिरसा मुण्डा संग्रहालय में सभी गांवों से मिट्टी संग्रह करने संबंधी बैठक

Approved by Anonymous (not verified) on Sat, 12/29/2018 - 22:15

गुमला: उपायुक्त शशि रंजन के कार्यालय कक्ष में बिरसा मुण्डा संग्रहालय में सभी गांवों की मिट्टी संग्रह करने संबंधी बैठक हुई। बैठक में उपायुक्त ने 09 से 11 जनवरी के बीच गांव में मिट्टी संग्रह करने को कहा। इस दौरान जिला के सभी गांवों से मिट्टी का संग्रह किया जाएगा। गांवों से मिट्टी संग्रह कार्य को पूरा करने के लिए ग्राम प्रधान व मुखिया की सहभागिता सुनिश्चित करने के लिए सभी प्रखण्ड विकास पदाधिकारियों को निर्देश दिया। उन्होंने कहा मिट्टी संग्रह करने के लिए धातु का बर्तन उपयोग करने को कहा। 17 जनवरी को प्रखण्ड स्तर पर कार्यक्रम आयोजित कर गांवों से प्रखण्डों में मिट्टी को संग्रह किया जाएगा। 19 जनवरी

Sections

कांग्रेस पार्टी के134वें स्थापना दिवस पर मरीजों के बीच फल वितरण किया गया

Approved by Anonymous (not verified) on Sat, 12/29/2018 - 22:10

गुमला: झारखण्ड प्रदेश अध्यक्ष डॉ अजय कुमार के निर्देशानुसार   कांग्रेस पार्टी के 134वें स्थापना दिवस पर आज शुक्रवार को गुमला ज़िला कांग्रेस ने स्थापना दिवस मनाते हुए ज़िला अध्यक्ष  रोशन बरवा के अगुवाई में   स्थानीय सदर अस्पताल में मरीजों के बीच फल व ब्रेड का  वितरण किया गया ।

Sections

अन्नु को मानदेय पर कम्पयुटर डाटाइन्ट्री में रखा जाएगा 

Approved by Anonymous (not verified) on Thu, 12/27/2018 - 22:11

गुमला: मुख्यमंत्री जनसंवाद में 27 तारिख की सिधी संवाद कार्यक्रम के आदेशोपरॉन्त पालकोट चैनपुर कोनसलता के पिडीता अन्नु कुमारी ने  नागरिक अधिकार संरक्षण समिति के सचिव -सह- आरटीआई कार्यकर्ता आनन्द किशोर पण्डा के साथ उपायुक्त शशि रंजन से मिलकर योग्यता के अनुसार दैनिक मजदूरी/मानदेय पर रखवाने सम्बंधी अावेदन देकर काम मॉगी जिसपर उपायुक्त ने तुरन्त हॉथोहाथ अनुसंशा कर उप विकास आयुक्त नागेन्द्र सिन्हा के पास अग्रेतर कारवाई के लिए अनुसंशा करते हुए उनसे कार्यालय में मिलने को कहा गया जहॉ मिलने पर उप विकास आयुक्त नागेन्द्र सिन्हा ने जिला ग्रामीण विकास अभिकरण के निदेशक , मुस्तकिन अंसारी को अन्नु कुमारी को "

Sections

गुमला चेम्बर ऑफ कॉमर्स ने काला बिल्ला लगा विरोध किया

Approved by Anonymous (not verified) on Wed, 12/26/2018 - 21:14

गुमला: झारखण्ड में अवस्थित कृषि बाजार समिति की दुकान व गोदाम के किराया विवाद तथा बाजार समिति में मूलभूत सुविधाओं की अनुपलब्धता सहित व्यापार क्षेत्र के कई मुद्दे को लेकर एफ, जे,सी,सी,रांची के अध्यक्ष दीपक मारू की अध्यक्षता में पूरे राज्य के चेम्बर प्रतिनिधियों के साथ राज्यस्तरीय बैठक रांची चेम्बर भवन में आयोजित हुई। बैठक में हाल ही में बाजार समिति के सचिव द्वारा सभी दुकानदारों को नोटिस निर्गत कर 30.11.2018 तक का विवादित किराया जमा नही किये जाने पर दुकान का आवंटन रद्द करते हुए सर्टिफिकेट केस करने की बात का उक्त बैठक में पुरजोर विरोध दर्ज किया गया। उक्त बैठक में गुमला से एफ,जे,सी,सी,  रांची के

Sections