शहीद के नाती विश्वा तना भगत और ग्रामीण सरवन उरांव कलेश्वर उरांव चंदन चीक बड़ाईक विष्णु दयाल उरांव घोड़ा उरांव देवव्रत खेरवार लीलावती देवी ने देवी सूरज मणि देवी राधिका देवी संध्या राव आदि अन्य कई लोगों ने कहा कि प्रत्येक वर्ष विकास भारती बिशुनपुर के द्वारा शहीद जतरा टाना भगत के नाम पर कार्यक्रम का आयोजन किया जाता है लेकिन यह मात्र दिखावा साबित हो कर रह गया है।
गुमला: जल जंगल और जमीन की रक्षा और आजादी की लड़ाई लड़ने वाले बिशुनपुर प्रखंड क्षेत्र के चिंगरी ग्राम के जतरा टाना भगत के वंशज आज भी उपेक्षित हैं। उन्हें सरकार के द्वारा प्रदत सुविधाएं नहीं मिल पा रही है। शहीद के वंशज और नाती विश्वा टाना भगत को शहीद आवास की सुविधा भी नहीं मिल सकी है। शहीद के नाती विश्वा टाना भगत कहते हैं कि प्रत्येक वर्ष जतरा टाना भगत के जन्मदिन के अवसर पर नेतागण आते हैं और फोटो खिंचवा कर आश्वासन देकर चले जाते हैं लेकिन सरकार की कोई सुविधा हम लोगों को नहीं मिल पा रही है और ना ही चिंगरी शहिद ग्राम के रूप में ही विकसित हो सका है।
शहीद के नाती विश्वा तना भगत और ग्रामीण सरवन उरांव कलेश्वर उरांव चंदन चीक बड़ाईक विष्णु दयाल उरांव घोड़ा उरांव देवव्रत खेरवार लीलावती देवी ने देवी सूरज मणि देवी राधिका देवी संध्या राव आदि अन्य कई लोगों ने कहा कि प्रत्येक वर्ष विकास भारती बिशुनपुर के द्वारा शहीद जतरा टाना भगत के नाम पर कार्यक्रम का आयोजन किया जाता है लेकिन यह मात्र दिखावा साबित हो कर रह गया है। सरकार की कोई भी योजनाएं जमीन पर धरातल पर नहीं उतर सकी है ग्रामीण मूल भूत समस्याओं से जूझ रहे हैं गांव में पेयजल सुविधा का अभाव है सोलर लाइट भी नहीं लगी है सहिद ग्राम के नाम पर शहीद आवास भी नहीं मिल पा रहा है और पीएम आवास दी जा रही है यह सहिद ग्राम के नाम पर छलावा नहीं तो और क्या है। पिछले दिनों झारखंड मुक्ति मोर्चा के जन संघर्ष यात्रा के दौरान पहुंचे राज्य के पूर्व मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन और विधायक चमरा लिंडा से ग्रामीणों ने मांग पत्र देकर पक्की सड़क से कोयल नदी तक मिट्टी मोरम रोड निर्माण कराने की मांग की थी और खेल मैदान में बाउंड्री निर्माण श्मशान घाट में शेड का निर्माण शहीद ग्राम में सोलर लाइट लगवाने बस पड़ाव बनवाने डीप बोरिंग के माध्यम से पानी आपूर्ति करने ताना भगत विश्राम आगार का निर्माण कराने सहित कई अन्य मांगे की गई थी लेकिन विधायक एवं सरकार के द्वारा शहीद गांव में कोई भी सुविधा अभी तक नहीं मुहैया कराई गई है। शहीद के वंशज और ग्रामीण विकास भारती बिशुनपुर और विधायक के रवैया से नाराज हैं वह कहते हैं कि यह तो राजनीतिक रोटी सेकने के लिए लोगों का आना जाना लगा रहता है उन्हें जनता की सुविधाओं से कोई मतलब नहीं है ग्रामीण कहते हैं कि जतरा टाना भगत के नाम पर विकास भारती के द्वारा कई योजनाएं चलाई जाती है लेकिन ग्राम चिंगरी में इसका लाभ लोगों को नहीं मिल पा रहा है ग्रामीण मूलभूत सुविधा बिजली पानी सड़क जैसी समस्या से आए दिन जूझ रहे हैं लेकिन मूलभूत समस्या भी इनकी दूर नहीं हो पा रही है। यहां बताते चलें कि शहीद जतरा टाना भगत जल जंगल और जमीन की रक्षा के लिए अंग्रेजी हुकूमत के खिलाफ में आजादी का बिगुल फूंका था। लेकिन आज 21वीं सदी में भी लोग समस्याओं से घिरे हुए हैं।