कोरोना के बारे में अबतक जानकारी सामने आयी थी कि यह वायरस (SARS-COV-2) इंसान-इंसान के संपर्क से फैलता है अथवा खांसी, छींक आदि से निकले ड्रॉपलेट्स से संक्रमित करता है। लेकिन एक हालिया शोध अब ज्यादा डरावना नतीजा लेकर सामने आया है। विश्वविख्यात हेल्थ रिसर्च जर्नल ‘लैंसेट’ का दावा है कि कोरोना वायरस हवा के जरिए तेजी से फैलता है। जर्नल के अनुसार, ब्रिटेन, अमेरिका और कनाडा के छह विशेषज्ञों ने विभिन्न शोध-नतीजों को परखने के बाद यह निष्कर्ष दुनिया के सामने रखा है। इस नए खुलासे के बाद विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) समेत दूसरी हेल्थ एजेंसियों को वायरस के ट्रांसमिशन होने की परिभाषा को बदलने की जरूरत है। उन्होंने फिजिकल डिस्टेंसिंग, मास्क समेत जो अन्य नियम बनाए हैं, वह इस वायरस को रोकने में काफी नहीं हैं।
February 5, 2025/
वाशिंगटन: अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने चुनावी वादों के अनुसार मास डिपोर्टेशन योजना के तहत अवैध भारतीय प्रवासियों के…