giridih_naxal-poster

गिरिडीह: तिसरी थानाक्षेत्र में नक्सलियों का पोस्टर

गिरिडीह: तिसरी थाना के खटपोंक पंचायत के मोहन चौक स्थित गुमटी में नक्सलियों ने पोस्टर चिपका कर उपस्थिति दर्ज करायी है। कई साल के बाद मुख्यालय के महज दो किलोमीटर की दुरी पर पोस्टर माओवादी ने चिपका कर दहशत फैलाया है। पुलिस को सूचना मिलने पर घटना स्थल से पोस्टर को उखाड़ लिया गया। जानकारी के अनुसार, शनिवार देर रात को पोस्टर को झारखंड के प्रथम मुख्यमंत्री बाबुलाल मरांडी के पैतृक गांव जाने वाली कोदईबांक रास्ता में स्थित मोहन चौक में गुमटी में चिपकाया गया था। पोस्टर में लिखा है कि दुश्मन के  राजनीतिक व सामरिक ठिकानों पर करारा व जोरदार हमला कर उन्हें नेस्तानाबूद करें। – निवेदक भाकपा माओवादी। एक ही समान लिखा कई पोस्टर चिपकाया गया था। तिसरी पुलिस का कहना है कि यह काम शरारती तत्व का हो सकता है।

Scroll to Top