Trending

elephants_giridih

हाथियों ने स्‍कूल के मध्याह्न भोजन व कई किसानों फसलों को रौंदा 

गिरिडीह: बगोदर प्रखंड में एक बार फिर महीनों बाद हाथियों का झुंड ने प्रवेश कर इलाक़े में ताडव मचाना शुरू कर दिया है। वहीं हाथियों के आगमन की ख़बर से ग्रामीणों मे दशहत का माहौल है। जानकारी के अनुसार दर्जनभर से ऊपर की संख्या में  हाथियों का झुण्ड हजारीबाग जिले के बिष्णुगढ   प्रखंड की सीमान्तर से  बगोदर प्रखंड के अटका, लच्छीबागी होते हुए अडवारा पंचायत के पहाड़पुर स्थित उत्क्रमित प्राथमिक विद्यालय को शुक्रवार की रात अपना निशाना बनाया। जिसको लेकर स्कूल के शिक्षक ओम प्रकाश नारायण सिंह ने बताया कि  हाथियों ने विद्यालय में लगे 4 दरबाज़ों, एक खिड़की व अलमीरा को क्षतिग्रस्त कर दिया। वहीं मध्याह्न भोजन के लिए ड्राम में रखे 153 किलो चावल को चट कर गए। इसके आलवे हाथियों की झुंड ने कई किसानों फसल को रौद दिया तथा खलिहान में रखे धान व  चट गया ।

हाथियों के आने से सहमे ग्रामीणों ने पटाखा फोड़ झुंड को भगाया है। बताते चलें कि लगभग पांच महीने पूर्व प्रखंड के देवराडीह एक व्यक्ति को कुचल दिया था।

Scroll to Top