imrankhan_kartarpur

इमरान ने करतारपुर में कश्मीर का जिक्र किया, भारत ने जताया कड़ा एतराज

नई दिल्ली: भारत ने बुधवार को करतारपुर कॉरिडोर समारोह में पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान द्वारा कश्मीर का मुद्दा उठाए जाने पर कड़ा एतराज जताया है और कहा कि यह ‘अनुचित’ था और उन्होंने इस पवित्र अवसर का राजनीतिकरण करने का काम किया। भारत ने यह भी कहा कि जम्मू एवं कश्मीर भारत का अभिन्न अंग है।

विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता से इस बारे में पूछे जाने पर कहा, “यह काफी खेदजनक है कि पाकिस्तान के प्रधानमंत्री ने इस पवित्र अवसर का प्रयोग राजनीतिकरण करने के लिए किया। सिख समुदाय की लंबित मांग करतारपुर कॉरिडोर के समारोह में जम्मू एवं कश्मीर का अनुचित संदर्भ दिया गया, जोकि भारत का अभिन्न अंग है।”

प्रवक्ता ने कहा, “पाकिस्तान को यह याद रखना चाहिए कि वह अपनी अंतर्राष्ट्रीय प्रतिबद्धताओं को अवश्य पूरा करे और अपनी सीमाओं के अंदर हर तरह के आतंकवाद को बढ़ावा और पनाह देना बंद करे।”

Scroll to Top