giridih_dharmsabha

विहिप ने किया धर्म सभा का आयोजन, जुटे राम भक्त 

गिरिडीह: श्रीराम मंदिर निर्माण मुद्दे पर मोदी व योगी से चल रही नाराजगी के बावजूद रविवार को विश्व हिंदू परिषद के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष जीनेश्वर मिश्र ने कहा कि मंदिर का निर्माण मोदी और योगी ही कर सकते है। किसी दुसरे दल में यह साहस नहीं है। हालांकि राष्ट्रीय उपाध्यक्ष मिश्र ने यह भी कहा कि संसद के इस शीतकालीन सत्र में भाजपा हर हाल में अध्यादेश लाकर अयोध्या में मंदिर निर्माण का रास्ता साफ करें। उन्होंने यहां तक कहा कि अगर 2019 का चुनाव जीतना है तो हर हाल में भाजपा को अध्यादेश लाना होगा। विहिप के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष मिश्र रविवार को शहर के स्टेशन रोड स्थित एकाडेमी मैदान में आयोजित एक दिवसीय धर्म सभा में बतौर मुख्य वक्ता संबोधित कर रहे थे। सभा की शुरुआत संगठन के पदाधिकारियों ने भगवान राम और भारत माता के तस्वीर के समक्ष द्धीप जलाकर किया।
हिन्दूओं की आस्था का प्रतिक है श्रीराम मंदिर 

धर्म सभा को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि उच्चतम न्यायलय पर भी हिंदू समाज के साथ अन्याय करने का आरोप लगाते हुए कहा कि विदेशी संस्कृति का जहर घोलने की इजाजत देने की प्राथमिकता उच्चतम न्यायलय रखता है। लेकिन जिस राम मंदिर से करोड़ो हिंदूओं की आस्था जुड़ी है। उसे लेकर सुप्रीम कोर्ट गंभीर नहीं है। इस दौरान उन्होंने कहा कि श्रीराम मंदिर को लेकर अगर कोर्ट का फैसला समय पर नहीं आता है तो बजरंगियों को अब कमर कसने की जरूरत है। संत समाज ने पहले ही बैठक होने के साथ राम मंदिर निर्माण का निर्णय हो चुका है। संबोधन के दौरान राष्ट्रीय उपाध्यक्ष ने कांग्रेस पर चुनाव को लेकर साॅफ्ट हिंदू का चोला ओढ़ने का आरोप लगाते हुए कहा कि एक तरफ कांग्रेस साॅफ्ट हिंदूत्व अपनाती है तो दुसरी तरफ कांग्रेस नेता कपिल सिब्बल सुप्रीम कोर्ट से जनवरी तक राम मंदिर निर्माण की सुनवाई टालने की अपील करती है। जबकि इलाहाबाद हाई कोर्ट पहले ही निर्णय दे चुकी है कि अयोध्या में विवादित स्थल पर राम मंदिर ही था। 

अध्यादेश नहींं तो हिन्दू करेगा मंदिर का निर्माण 
सभा को संबोधित करते हुए संगठन के प्रांत सह मंत्री वियय पांडेय, कबीर ज्ञान मंदिर की साध्वी गीता जी, संगठन के विभागाध्यक्ष सच्चिदानंद प्रसाद और हजारीबाग बडा अखाडा के मंहत विजयानंद दास ने कहा कि बाबरी मस्जिद में मुस्लिमों ने कभी भी नमाज अता नहीं किया है। वैसे भी किसी व्यक्ति विशेष के नाम से इस्लाम में मस्जिद बनाने का कोई जिक्र तक नहीं है। कहा कि हिंदू समाज अब राम मंदिर निर्माण की भीख किसी से नहीं मांगने वाला है। शीतकालीन सत्र में अगर अध्यादेश नहीं लाया जाता है तो हिंदू समाज भी कमर कसे हुए है। सभा में आरएसएस के मुकेश रंजन सिंह, संतोष खत्री के अलावे भाजपा नेता प्रदीप साव, विहिप के अश्विनी भदानी, अनूप यादव, विजयमल पांडेय, रितेश पांडेय, उत्कृर्ष पांडेय, शिवशक्ति साहा समेत कई कार्यकर्ता मौके पर मौजूद थे।

कार्यकर्ताओं ने निकाला विजय बाइक जुलूस 
सभा से पूर्व विहिप कार्यकर्ताओं ने स्थानीय झंडा मैदान से बाइक जुलूस निकाला। जिसमें जिले के विभिन्न प्रखंडों से आये कार्यकर्ता शामिल हुए और जय श्रीराम का जयकारा लगाते हुए पूरे शहर का भ्रमण करते हुए आयोजन स्थल पहुंचे। इधर धर्म सभा कार्यक्रम को देखते हुए गिरिडीह पुलिस भी पूरी तरह से चैकस थी। सुरक्षा को लेकर एसडीपीओ जीतवाहन उरांव, डीएसपी वन नवीन सिंह, साइबर डीएसपी संदीप सुमन समदर्शी, संतोष मिश्रा, सदर अचंल के सीओ धीरज ठाकुर, नगर थाना प्रभारी विनय राम समेत पुलिस जवान मुस्तैद नजर आएं। इस दौरान कई स्थानों पर सुरक्षा को लेकर एसडीपीओ उरांव खुद पैदल गश्ती करते दिखें।

Scroll to Top