bulandshahar

बुलंदशहर में हिंसा के लिए विहिप व बजरंग दल जिम्मेदार : कैबिनेट मंत्री

लखनऊ: उत्तर प्रदेश के बुलंदशहर में हुई हिंसा के मामले में योगी सरकार के कैबिनेट मंत्री ओमप्रकाश राजभर ने विश्व हिंदू परिषद (विहिप) और बजरंग दल को जिम्मेदार ठहराया है। कैबिनेट मंत्री राजभर ने कहा कि ये लोग वोट बैंक के लिए भावना भड़काने का काम कर रहे हैं। इन लोगों के वीडियो सबके सामने है।

उन्होंने कहा, “घटना में भाजपा के नेता, बजरंग दल और विहिप के लोग पकड़े गए हैं। जिन तीन लोगों की गिरफ्तारी हुई है, उसमें से एक भाजपा नेता भी है। मैं मुख्यमंत्री से मिलकर कड़ी कार्रवाई की मांग करूंगा।”

कैबिनेट मंत्री ने कहा, “बुलंदशहर की घटना पहले से प्रायोजित थी। दंगा कराने के लिए पहले से योजना बनाई गई थी। दंगे के लिए लोगों को भड़काया गया। सड़क जाम क्यों किया गया, यह बड़ा सवाल है।” 

इस पूरे मामले में प्रदेश के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने हालांकि कहा कि अभी किसी भी संगठन का नाम लेना जल्दबाजी होगी। मामले की जांच की जा रही है। जांच रिपोर्ट आने तक किसी परिणाम तक पहुंचना सही नहीं है। इस मामले में जो भी दोषी होंगे, उन पर कड़ी कार्रवाई होगी।”

गौरतलब है कि बुलंदशहर की स्याना तहसील में लोग गोकशी के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे थे। उसी बीच पुलिस और प्रदर्शनकारियों के बीच हिंसक झड़प हो गई, जिसमें इंस्पेक्टर और एक युवक सुमित की मौत हो गई। मामले की जांच के लिए एसआईटी गठित कर दी गई है।

Scroll to Top