tanabhagat_DCgumla

टाना भगत समिति नेे उपायुक्त से मिल अपनी व्यथा सुनायी

गुमला: अखिल भारतीय राष्ट्रीय स्वतंत्रता सेनानी टाना संघ गुमला ने उपायुक्त शशि रंजन से मिल कर अपनी समस्या के बारे में अवगत कराया। उन्होंने अपने लिखित आवेदन में कहा है कि अखिल भारतीय राष्ट्रीय स्वतंत्रता सेनानी टाना भगत संघ जिला कमिटि गुमला के जतरा टाना भगत एवं तुरिया टाना भगत के नियमानुसार मान्यता दी जाय। उन्होंने बताया जतरा टाना भगत एवं तुरिया टाना भगत के नियमानुसार मान्यता नहीं दिये जाने के कारण गुमला जिला आॅनलाईन नामांकन में कठिनाई हो रहा है। टाना भगतों ने उपायुक्त से अपील किया है कि मामलों को प्राथमिकता के आधार पर गुमला जिला में जितने भी टाना भगतों का आवेदन बाकी है उसके निष्पादन में कठिनाईयों का सामना न करना पड़े। उन्होंने बताया इस मामले में टाना भगतों ने प्रशासन को सहयोग देने के साथ संबंधित कागजात कोर्ट में जमा करने की बात बताई है।

Scroll to Top