Trending

gumla_congress_incharges

कोलेबिरा उपचुनाव के लिए कांग्रेस ने प्रभारी बनाएं गए

गुमला:  आगामी कोलेबिरा उपचुनाव में कांग्रेस के प्रत्याशी विकसल कोंगाडी की जीत को सुनिश्चित करने हेतु सिमडेगा जिला मुख्यालय में पांच जिलों गुमला, खूंटी, सिंहभूम ,लोहरदगा व सिमडेगा के कांग्रेस पार्टी पदाधिकारियों की एक अहम बैठक हुई जिसमें कोलेबिरा विधानसभा के सभी पंचायतों में एक एक  प्रभारी नियुक्त किया गया इस कार्यक्रम में प्रभारी रमा खलखो व मानस सिन्हा स्वयं उपस्थित थे। और सबों की नियुक्ति की गई गुमला से विशेष रूप से वरीय उपाध्यक्ष रमेश कुमार चीनी अद्घरमा पंचायत, अकील रहमान और मीडिया प्रभारी मोहम्मद इम्तियाज को कोलेबिरा पंचायत, महिला कांग्रेस अमृता भगत को वाटली, यूथ कांग्रेस राजनील तिग्गा को डूमटोली पंचायत मिला इन लोगों ने पंचायतों की जिम्मेदारी ली ।

Scroll to Top