गिरिडीह: बेंगाबाद थाना क्षेत्र के भलकुद्दर में एक युवक का शव धान के खेत में मिलने से इलाके में सनसनी फैल गयी। शव गावँ के ही 28 वर्षीय युवक कुल्लन गोस्वामी की थी, जिसकी पीटपीट कर कर हत्या कर देने की आशंका जताई गई। घटना का पता सुबह लोगों को शव देखने के बाद हुआ। जिसके बाद बेंगाबाद पुलिस को घटना की सूचना दी गयी। सूचना मिलते ही बेंगाबाद पुलिस मौके पर पहुंचकर जांच पड़ताल में जुट गई और शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेजा।
मृतक के परिजन घटना के पीछे आपसी रंजिश का कारण बता रहे हैं। बताया गया कि मृतक कुल्लन गोस्वामी कल दोपहर को अपने मामा के घर बगल के गांव जुड़पनिया गया हुआ था। शाम तक नही लौटने पर परिजनों को लगा कि वह मामा के घर रुक गया होगा। मगर सोमवार को अहले सुबह गावँ से सटे एक धान के खेत मे उसका शव पड़ा मिला। घटना स्थल पर से खून के धब्बे जगह जगह पाए गए हैं। मृतक का बांया हाथ टूटा हुआ है, और उसके चेहरे व सर पर चोट के निशान पाये गए हैं। परिजनों ने घटना के पीछे गावँ के ही कुछ लोगों पर शंका जाहिर करते हुए बताया कि चार दिसंबर को मृतक का झगड़ा गावँ के एक व्यक्ति से हुआ था और तब भी मृतक को मारपीट कर घायल कर दिया गया था। जिसके बाद पंचायत कर मामले को सलटाया गया था और मारपीट करने वालों पर पंचायत ने जुर्माना भी लगाया था। मृतक के परिजनों ने उन्ही लोगों पर घटना को अंजाम देने की आशंका जाहिर की है।
इधर घटना को लेकर झामुमो प्रखण्ड अध्यक्ष सह स्थानीय मुखिया प्रतिनिधि नुनुराम किस्कू उर्फ टाइगर ने खेद प्रकट करते हुए मृतक के परिजनों के प्रति शोक संवेदना प्रकट किया है। उन्होंने इस हत्याकांड में शामिल अपराधियों के खिलाफ पुलिस से कड़ी कार्रवाई की मांग की है। उन्होंने कहा कि समाज में अपराधियों का कोई स्थान नही है, पुलिस प्रशासन जल्द मामले का उद्भेदन करते हुए हत्यारों को कड़ी सजा दे।
इस बाबत बेंगाबाद थाना प्रभारी फ़ैज़ रब्बानी ने कहा कि प्रथम दृष्टया हत्या का है। पूर्व में मृतक के साथ झगड़ा होने की बात बताई जा रही है। फिलहाल शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा जा रहा है। पुलिस हर संभावित बिन्दुओं पर जांच पड़ताल कर रही है। जल्द ही हत्यारे सलाखोंके पीछे होंगे।
