नई दिल्ली: मंगलवार को राहुल गांधी ने संसद में शीतकालीन सत्र में भाग लिया। हालांकि हंगामें के बाद संसद शीतकालीन सत्र को स्थगित कर दिया गया। इसके बाद राहुल गांधी ने मीडिया से बात करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर निशाना साधा। उन्होंने कहा की वो नरेंद्र मोदी को तब तक सोने नहीं देंगे जब तक किसानों के कर्ज माफ नहीं किए जाते।
राहुल गांधी ने कहा, ‘हम प्रधानमंत्री मोदी को तब तक सोने नहीं देंगे जब तक कि वह किसानों का कर्ज माफ नहीं कर देते, सभी विपक्षी दल एकजुट रूप से इसकी मांग करेंगे। अब तक प्रधानमंत्री ने किसानों को एक रुपये की भी छूट नहीं दी है।’
बता दें कि मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ में कांग्रेस ने अपनी सरकार बनाते ही अपने चुनावी वादे के मुताबिक किसानों का कर्ज माफ कर दिया। इस पर कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी उत्साहित दिखे। उन्होंने मीडिया से कहा, ‘देखा आपने, शुरू हो गया न काम। 6 घंटे में हमने अपना चुनावी वादा पूरा किया। मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ की तरह ही राजस्थान में भी जल्द ही किसानों का कर्ज माफ किया जाएगा।’
राहुल ने सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा कि अनिल अंबानी समेत 15 लोगों के लिए 3.5 लाख करोड़ रुपये का कर्ज माफ कर दिया गया। लेकिन किसानों का कर्ज क्यों नहीं माफ किया गया? उन्होंने आगे कहा कि एक तरफ गरीबों और छोटे दुकानदारों का समूह है, तो दूसरी तरफ बड़े-बड़े पूँजीपतियों का समूह है। उन्होंने गरीबों और छोटे दुकानकारों को आश्वस्त किया कि कांग्रेस और अन्य सभी विपक्षी दल उनके साथ खड़े हैं।
सुप्रीम कोर्ट में राफेल डील मामले में हुई टाइपिंग की गलती पर राहुल गांधी ने कहा, ‘जेपीसी, राफेल, किसान कर्जमाफी, नोटबंदी सभी में टाइपिंग की गलती होगी। देश की जनता से झूठ बोला गया है, किसानों- छोटे व्यापारियों को लूटा गया है। दुनिया का सबसे बड़ा घोटाला है नोटबंदी।’
राहुल गांधी ने कांग्रेस नेता सज्जन कुमार के 1984 सिख दंगों में दोषी पाए जाने पर कहा, ‘मैंने सिख दंगों पर अपनी बात सौफतौर पर पहले ही रख दी है और मैं अपनी बात पर बिल्कुल क्लियर हूं। ये प्रेस कांफ्रेंस देश के किसानों के लिए है और मोदी जी उनके एक रुपए के भी कर्ज को माफ करने के लिए मना कर रहे हैं।’