Trending

trump2

ट्रंप की चेतावनी के बावजूद फेडरल रिजर्व ने ब्याज दरें बढ़ाई

वाशिंगटन: अमेरिकी फेडरल रिजर्व ने राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की चेतावनी को दरकिनार करते हुए एक बार फिर ब्याज दरें बढ़ा दी हैं। बीबीसी के मुताबिक, फेडरल रिजर्व ने बुधवार को ब्याज दरों में 0.25 फीसदी का इजाफा किया, जिसके बाद अब यह दर बढ़कर 2.25 फीसदी से 2.5 फीसदी हो गई।

राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने फेडरल रिजर्व से ब्याज दरें बढ़ाकर दोबारा गलती नहीं करने को लेकर आगाह किया था।

फेडरल रिजर्व के चेयरमैन जेरोम पॉवेल ने बुधवार को संवाददाता सम्मेलन में सेंट्रल बैंक की स्वतंत्रता का बचाव करते हुए कहा कि फेडर की बैठक औरफैसलों में राजनीतिक दबाव की कोई भूमिका नहीं है।