giridih_illegalmines

असनातरी जंगल के पहाड़ी में अवैध खदान व खंता मिला

तिसरी: वन विभाग की टीम व लोकाय पुलिस पुर्वी वन प्रमंडल पदाधिकारी राजकुमार साहा के नेतृत्व में डुब्बा के असनातरी जंगल के पहाड़ी में बेशकीमती बैरल पत्थर उत्खनन की निरक्षण किया गया। इस दौरान उक्त पहाड़ी पर दर्जनों अवैध खदान व खंता मिला।जहां पर कुछ खंता में कई महिला व बच्चे ढिबरा को निकाल रहे थे तो कुछ मिट्टी व पत्थर से ढिबरा को चुन रही थी।महिला के साथ छोटे छोटे बच्चे को भी साथ मे इस काम के भागीदार बनाने पर डीएफओ ने फटकार लगाये।उक्त स्थल से नही मिला कीमती बैरल पत्थर लेकिन सेंपल के रूप में कुछ पत्थर का टुकड़ा लिया गया।पांच दिन पहले लोकाय पुलिस द्वारा उक्त स्थल में जेसीबी से खंता को बंद कराया गया था।देखने साफ पता चलता है कि खाना पुर्ति की गई थी।

जानकारी के अनुसार लिखित शिकायत के आलोक में उक्त जंगल का वन विभाग दर्जनों वन रक्षी व पुलिस के साथ पुरे पहाड़ी का मुआवना डीएफओ ने किया।ढिबरा निकाल रही महिला मजदुर से पुछा गया कि ढिबरा चुनकर किसे बेचती है और कितना दामो में ब्यापारी खरीदता है।बताया गया कि  पंद्रह से पच्चीस रुपये किलो के भाव से खरीद कर यही से ले जाते है।

उक्त पहाड़ी में पूर्वी तरफ कई बड़े बड़े गहरा की खंता देख दंग रह गए अधिकारी।छोटी खंता दर्जनों जगह मिला।इससे साफ पता चलता है कि काफी पुराना खंता है।जिससे पत्थर व ढिबरा निकालने की कोशिश जारी थी।निरक्षण कर वापस लौटने के दौरान चार स्थान पर ब्यापारी द्वारा खरीदी गई ढिबरा को जप्त की गयी।वनरक्षी एक बोरी में ढिबरा ढोकर अपने साथ ले गए।

डीएफओ श्री साहा ने रेंजर शंकर पासवान व अधीनष्त अधिकारी को उक्त स्थल में उत्खनन कर रहे व ढिबरा खरीदार पर वन अधिनियम के तहत केस करने का आदेश दिया।और कहा कि पत्थर उत्खनन को रोकने की हरसंभव प्रयास की जाय।इससे सबंधित लोगो पर भी प्राथमिकी दर्ज होगी।ढिबरा खरीदार के रूप में सुनील यादव का नाम बताया जा रहा है।

रेंजर शंकर पासवान ने बताया कि पत्थर उत्खनन के आरोप में सरजू सिंह सहित तेरह लोगो पर पुर्व में केस किया जा चुका है।

ग्रामीणों ने डीएफओ को बताया कि बैरल पत्थर बीस से पचास हजार रुपये किलो जयपुर व तिलैया से लोग आकर खरीद कर ले जाते है।रात में पत्थर की उत्खनन की जाती है और सूर्यास्त के पहले इससे जुड़े लोग पत्थर माफिया उत्खनन बंद कर दी जाती है।

निरक्षण में लोकाय एसआइ एसके सिंह,एस शर्मा सहित कई जवान मौजूद थे।

डीएफओ राजकुमार साहा ने कहा कि निरक्षण के दौरान अवैध उत्खनन की बात सत्य पाया।लेकिन बैरल पत्थर से अधिक ढिबरा की उत्खनन हो रही है।चिन्हित कर ढिबरा खरीदने वाला पर की जाएगी।।

Scroll to Top