शहीद काॅ महेन्द्र सिंह 15 वें शहादत दिवस की  तैयारी को लेकर माले ने की बैठक

बगोदर/गिरिडीह: शहीद कामरेड महेंद्र सिंह के 15 वें शहादत दिवस आगमी 16 जनवरी  की तैयारियों को लेकर रविवार को भाकपा माले ने बगोदर के मध्य जिला परिषद जोन और पश्चिमी जिला परिषद जोन में आम कार्यकर्ताओं की जीवी बैठक की गई।बगोदर मध्य जिला परिषद जोन की बैठक उत्क्रमित मध्य विद्यालय के प्रांगण में और  पश्चिमी जिला परिषद जोन की बैठक उत्क्रमित प्राथमिक विद्यालय गम्हरिया में हुई।

     मध्य जिला परिषद जोन की बैठक को संबोधित करते पूर्व विधायक विनोद कुमार सिंह ने कहा कि पांच राज्यो के हालिया विधानसभा चुनाव में भाजपा को करारी हार का सामना करना पड़ा है जो भाजपा के तथाकथित झूठे विकास और साम्प्रदायिक उन्माद की राजनीति बरख़िलाफ़ जनादेश है। झारखण्ड के कोलेबिरा विधानसभा उपचुनाव में भी भाजपा को गोमिया और सिल्ली की तरह हार का सामना करना पड़ा है।उन्होंने कहा कि आम जनता को झूठे सपने दिखाकर सत्ता हासिल करनेवाली भाजपा की उल्टी गिनती शुरू हो गयी गयी है।उन्होंने कहा कि राज्य के हज़ारो पारा शिक्षक,रोजगार सेवक समेत अन्य हड़ताल में है और रघुवर सरकार के कान में जूं नही रेंग रहा है।उन्होंने भाजपा की रघुवर सरकार की झारखण्ड विरोधी नीतियों के खिलाफ 16 जनवरी की विशाल जन संकल्प सभा मे हज़ारो की तादाद में शामिल होने की अपील की। बैठक मे परमेश्वर महतो,प्रखण्ड प्रमुख मुस्ताक अंसारी,संदीप जायसवाल,पुरन कुमार महतो, तेजनारायण पासवान,शेख बदरूद्दीन, शिवशंकर महतो, हरेंद्र सिंह,विनोद वर्णवाल,कारूलाल महतो,बिहारीलाल मेहता,विनोद मंडल,महेंद्र रमन,इसमायल अंसारी,यमुना सिंह,बासुदेव सिंह,भगीरथ महतो,थानु महतो,अनिल सिंह,मनोज रविदास,जितेंद्र कुमार,राजेश रविदास,राजू रविदास,संतोष मंडल,राजू कुमार महतो श्यामलाल साव,बलराम,पंकज,कमल देव विश्वकर्मा समेत सैकड़ो उपस्थित थे।

Scroll to Top