giridih_panchayat

हत्या व धमकी के विरोध में गोलबंद हुए अमनारी गांव की जनता 

हजारीबाग रोड (गिरिडीह):  सरिया थाना क्षेत्र के अमनारी पंचायत के कर्णोडीह गांव के पूर्व पंचायत समिति सदस्य द्वारिका यादव की की गई निर्मम हत्या का आक्रोश शांत भी नहीं हुआ था कि उक्त पंचायत के रेहाटांड गांव निवासी महरु मोदी को रंगदारी स्वरूप ₹500000 पहुंचाने की धमकियां मोबाइल फोन से मिलनी शुरू हो गई। रंगदारी की राशि नहीं पहुंचाने पर द्वारिका यादव की तरह उसकी भी हत्या कर देने की बात मोबाइल द्वारा महरु मोदी को दी गई। जिसके भय से महरु मोदी सपरिवार गांव छोड़कर अन्यत्र शिफ्ट कर गए।छानबीन करने पर जिस मोबाइल नंबर से धमकी दी गई वह मोबाइल मृतक द्वारिका यादव का निकला।इन घटनाओं से भय से अमनारी पंचायत व उसके सटे तमाम गांव के सैकड़ों लोग शुक्रवार की सुबह लगभग 10:00 बजे अमनारी स्थित बिरहोर चौक के पास सड़क पर एक बैठक किए।जहां लोगों ने अपनी-अपनी बात रखी।कहा कि द्वारिका यादव की हत्या के 21 दिन बीत गए।परंतु पुलिस अब तक हत्यारे को पकड़ने में नाकाम रही।वहीं मृतक द्वारिका यादव के मोबाइल से गांव के अन्य लोगों को रंगदारी नहीं दिए जाने पर हत्या कर देने की धमकियां दी जा रही हैं।जिससे पूरे इलाके के लोग सहमे हुए हैं। लोगों ने निर्णय लिया कि यदि 2 जनवरी तक पुलिस प्रशासन हत्यारों की गिरफ्तारी नहीं करती है। तो 3 जनवरी को सरिया थाना का घेराव किया जाएगा। जिसकी सारी जवाबदेही प्रशासन पर होगी। वहीं ग्रामीणों के हस्ताक्षर युक्त एक आवेदन सरिया थाना को सुपुर्द किया गया। जिसकी प्रतिलिपि अंचलाधिकारी सरिया, एसडीपीओ बगोदर-सरिया तथा आरक्षी अधीक्षक गिरीडीह को भी दी गई।बैठक की अध्यक्षता मुखिया प्रतिनिधि विनोद यादव  तथा संचालन पूर्व मुखिया बद्री यादव ने किया।इस मौके पर पिण्टू मोदी,सुखदेव रविदास, बुलाकी मंडल, बुधन बिरहोर, हरिहर मंडल,बबलू मंडल,रामदेव यादव, मनोज मंडल, वेदो साव,केदार सिंह,सरजू प्रसाद यादव, सुरेंद्र मंडल,प्रदीप मंडल,संदीप मंडल, संतोष मोदी,युसूफ अंसारी, इंद्रदेव दास,सोहन दास समेत काफी संख्या में लोग उपस्थित थे।

इस संबंध में महरु मोदी ने कहा कि बीते 21 दिसंबर को मोबाइल पर फोन आया की तुम ₹500000 रंगदारी के रूप में दे दो नहीं तो जिस प्रकार द्वारिका यादव की हत्या हुई उसी प्रकार उसकी भी हत्या कर दी जाएगी। उस दिन से महेरू मोदी ने अपने मोबाइल का स्विच ऑफ कर दिया।वहीं जब 26 दिसंबर को अपना मोबाइल स्विच ऑन किया पुनः उसी नंबर से उसे दोबारा धमकी मिली कि तुम पैसे की व्यवस्था की हो या नहीं तो बताओ और गालियां देना शुरू कर दिया।इसकी सूचना सरिया थाना को उन्होंने दे दी है।वहीं उन्होंने बताया कि दोबारा मोबाइल पर धमकी मिलने के बाद पूरे परिवार भयाक्रांत हैं।डर से सपरिवार गांव छोड़ दिए हैं।

इस संबंध में अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी विनोद कुमार महतो ने कहा कि द्वारिका यादव के हत्यारों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस प्रशासन काफी सक्रिय होकर काम कर रही है।हत्यारों के करीब पहुंच चुके हैं।जल्द ही हत्यारे उनकी गिरफ्त में होंगे।

Scroll to Top