उत्पाद विभाग व झारखंड पुलिस की बड़ी कामयाबी 

गिरिडीह: झारखंड पुलिस और उत्पाद विभाग ने संयुक्त रूप से  छापेमारी कर  इलाके में सक्रिय शराब माफियाओं के खिलाफ बड़ी कारेवाई की हैा बताया गया कि गुप्त सूचना पर  सुक्रवार को गिरिडीह मुफसील के औधोगिक इलाके के चतरो गाव में डीएसपी जीतवाहन उराव और उत्पाद अधिक्षक अवधेश सिंह के नेतृत्व में डबलू मंडल नाम के खाली प्लोट में  छापेमार टीम ने घावाबोला।पुलिस को देखते ही गोदाम में मौजूद कर्मी भाग गये। टीम ने गोदाम से  लगभग 75 लाख की 1800 सौ पैटिया अवैध शराब की बरामद की ।बताया गया कि जब्त शराव की बोतलो पर दिल्ली ,हरियाणा, और हिमाचल प्रदेश नामी कम्पनियो के रेपर लगे है जिसकी पुलिस जॉच कररही है।  माना जारहा है कि  अन्य स्थानो पर अवैध शराव तैयार कर यहा डम्प कर झार्खंड बिहार के क्षेत्र में खपाने का काम करते थे। बताया गया कि शराब माफियाओं के खिलाफ उक्त कार्रवाई इस साल की सबसे बडी कारेवाई हैा 

Scroll to Top